The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Madhya Pradesh Bhind SDM vehicle hit by tractor trolley driver sand mafia members

SDM रेत माफिया को पकड़ने गए, उन्होंने गाड़ी को ट्रॉली से टक्कर मारी

इंडिया टुडे से जुड़े हेमंत शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, लहार के SDM विजय यादव को मिहोना इलाके में अवैध रेत परिवहन की जानकारी मिली थी. इसी सूचना पर वे मिहोना पहुंचे थे. यहां उन्होंने देखा कि रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही हैं. जब SDM ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो ट्रैक्टर ट्रॉली चालक भागने लगे.

Advertisement
bhind, Bhind SDM Vehicle Hit, Bhind SDM, Vehicle Hit, SDM, Sand Mafia, Sand Mafia Madhya Pradesh, madhya pradesh
ट्रैक्टर ट्राली से लहार SDM की गाड़ी को टक्कर मारी गई. (ITG)
pic
हेमंत शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
15 दिसंबर 2025 (Published: 12:02 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश में एक बार फिर रेत माफियाओं का आतंक देखने को मिला. भिंड जिले में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) विजय यादव अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ने गए. आरोप है कि ट्रैक्टर ड्राइवर ने जानबूझकर SDM की सरकारी गाड़ी में टक्कर मार दी. सोमवार, 15 दिसंबर को यह घटना लहार इलाके में हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि SDM की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, SDM विजय यादव को कोई गंभीर चोट नहीं आई.

इंडिया टुडे से जुड़े हेमंत शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, लहार के SDM विजय यादव को मिहोना इलाके में अवैध रेत परिवहन की जानकारी मिली थी. इसी सूचना पर वे मिहोना पहुंचे थे. यहां उन्होंने देखा कि रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही हैं. जब SDM ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो ट्रैक्टर ट्रॉली चालक भागने लगे.

इनमें से एक ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर ने SDM की गाड़ी में ही टक्कर मार दी. SDM ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और रेत से भरी दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर लिया. सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDOP) रविंद्र वास्कले ने मामले की जानकारी देते हुए बताया,

"यह घटना हमारे संज्ञान में आई है. हम थाना मिहोना में FIR दर्ज कर रहे हैं. दोनों ट्रैक्टरों को जब्त भी कर लिया है. SDM लहार, मिहोना की तरफ आ रहे थे. दो ट्रैक्टर रेत से भरे थे. उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने सरकारी काम में बाधा डाली. हम कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

भिंड में सीनियर सरकारी अधिकारियों के खिलाफ रेत माफियों का हमला नया नहीं है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी साल 30 जनवरी को भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को भी रेत माफियाओं ने घेरकर हमला किया था. सुरक्षाकर्मियों ने चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं, तब जाकर हालात को काबू किया गया.

इसके बाद हमलावर पीछे हटने पर मजबूर हुए. इसके अलावा 2012 में अवैध रेत खनन रोकने गए IPS अधिकारी नरेंद्र कुमार पर गाड़ी चढ़ा दी गई. चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई.

वीडियो: दिल्ली प्रदूषण को लेकर किन देशों ने अपनी एडवाइजरी में चेतावनी दी?

Advertisement

Advertisement

()