The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Madhya Pradesh allegation of cow slaughter operated on ppp mode bjp municipal corporation

बीजेपी शासित नगर निगम ने कसाईखाना किराए पर दिया, अब गोकशी के आरोप में 9 लोग सस्पेंड

लैब रिपोर्ट में गोमांस मिलने की पुष्टि होने के बाद नगर निगम ने स्लॉटर हाउस को सील कर दिया है. भोपाल नगर निगम ने हाईटेक स्लॉटर हाउस को सालाना 4 लाख रुपये के किराए पर लाइवस्टॉक नाम की एक फर्म को दिया था.

Advertisement
Madhya Pradesh allegation of cow slaughter mohan yadav
गोमांस बेचने के आरोप लगने के बाद भोपाल नगर निगम ने स्लॉटर हाउस को सील कर दिया है. (इंडिया टुडे)
pic
रवीश पाल सिंह
font-size
Small
Medium
Large
14 जनवरी 2026 (Published: 09:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश में 17 दिसंबर, 2025 की रात 26 टन मांस से भरा एक ट्रक जब्त हुआ था. जांच में जब्त किए गए मांस के सैंपल के गोमांस होने की पुष्टि हुई है. खबर सामने आने के बाद से विपक्ष समेत हिंदूवादी संगठन मोहन यादव सरकार पर हमलावर हैं. वहीं मामले में एक्शन लेते हुए भोपाल नगर निगम ने वेटनरी डॉक्टर समेत निगम के 8 कर्मचारियों को निलंबित किया है.

इंडिया टुडे के मुताबिक, भोपाल नगर निगम की प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर चलाए जा रहे हाईटेक स्लॉटर पर गोकशी करने और मांस को बाहर भेजने के आरोप लगे हैं. इस स्लॉटर हाउस को नगर निगम ने किराए पर दे रखा था.

बता दें कि 17 दिसंबर की रात को पुलिस कंट्रोल रूम के सामने हिंदूवादी संगठनों ने एक कंटेनर को रोक लिया. उनको शक था कि ट्रक में गोमांस ले जाया जा रहा है. यूपी नंबर के इस कंटेनर में AC वैन में भरकर मांस रखा गया था. पैकेटों पर QR कोड और स्पेशल टैग लगे थे. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कंटेनर रोककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद जहांगीराबाद पुलिस स्टेशन के कमर्चारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मांस के सैंपल लेकर कंटेनर छोड़ दिया.

स्लॉटर हाउस के संचालक की गिरफ्तारी

लैब रिपोर्ट में गोमांस मिलने की पुष्टि होने के बाद नगर निगम ने स्लॉटर हाउस को सील कर दिया है. भोपाल नगर निगम ने हाईटेक स्लॉटर हाउस को सालाना 4 लाख रुपये के किराए पर लाइवस्टॉक नाम की एक फर्म को दिया था. इसका संचालन असम कुरैशी उर्फ असलम चमड़ा करता था. पुलिस ने बवाल बढ़ता देख कंटेनर को जब्त करके असलम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नगर परिषद की बैठक में स्लॉटर हाउस का संचालन करने वाली कंपनी और असलम कुरैशी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.

कांग्रेस समेत धार्मिक संगठनों का विरोध

लैब रिपोर्ट में गोमांस की पुष्टि होने के बाद से विपक्षी कांग्रेस समेत कई धार्मिक संगठन बीजेपी सरकार और भोपाल नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस ने नगर निगम मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए मेयर मालती राय और कमिश्नर के इस्तीफे की मांग की. विपक्षी पार्टी ने सवाल उठाए कि प्रदेश और नगर निगम दोनों जगह बीजेपी की सत्ता है, तो फिर यह सब किसकी जानकारी में हो रहा था?

दूसरी तरफ बजरंग दल समेत कई हिंदुवादी संगठनों ने मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं मुस्लिम त्यौहार कमिटी ने भी 13 जनवरी को प्रदर्शन करके आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई इस तरह के अपराध में शामिल पाया गया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा. यही नहीं, उनको संरक्षण देने वाले अधिकारी या दूसरे लोगों पर भी सख्त एक्शन लिया जाएगा.

भोपाल नगर निगम ने मामले में एक्शन लेते हुए निगम के वेटनरी डॉक्टर बीपी गौर को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा स्लॉटर हाउस में तैनात वसीम खान, सलीम खान, राजा खान, शेख युसूफ, वहीद खान, मोहम्मद फैयाज, ईसा मोहम्मद और अब्दुल रहमान को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

वीडियो: आगरा में हिंदू वादी संगठनों ने गोमांस के शक में तोड़फोड़ किया, पुलिस ने कहा- 'सरकारी नीलामी का था'

Advertisement

Advertisement

()