दिल्ली लाए जा रहे हैं गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स
Thailand में हिरासत में लिए गए Luthra Brothers को भारत लाया जा रहा है. थाईलैंड पुलिस ने उनको भारतीय एजेंसियों को सौंप दिया है. 16 दिसंबर को दोपहर बाद उनके Delhi Airport पर पहुंचने की खबर है जहां गोवा पुलिस की एक टीम उनका इंतजार कर रही है.

गोवा के 'बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब (Birch By Romeo Lane) में हुए अग्निकांड मामले के मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को भारत लाया जा रहा है. थाईलैंड पुलिस ने दोनों भाइयों को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैंकॉक से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गौरव और सौरभ लूथरा दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दिल्ली एयरपोर्ट पर गोवा पुलिस और दिल्ली पुलिस की एक संयुक्त टीम मौजूद रहेगी. एयरपोर्ट पर औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों भाइयों को गोवा पुलिस की कस्टडी में सौंप दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा. और फिर पाटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट से गोवा पुलिस दोनों आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी.
आज रात गोवा लाए जाएंगेइंडिया टुडे के मुताबिक, ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद दोनों भाइयों को 16 दिसंबर की देर रात गोवा लाया जाएगा. गोवा पहुंचते ही उन्हें सीधे अंजुना पुलिस स्टेशन ले जाया जाएगा, यहां उनसे मामले में आगे की पूछताछ की जाएगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों को 17 दिसंबर को मापुसा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है.
गोवा सरकार ने बनाई स्पेशल लीगल टीमगोवा सरकार ने लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ मामले की मजबूती से पैरवी के लिए कानून विभाग और अभियोजन विभाग के अधिकारियों को शामिल करते हुए एक स्पेशल लीग टीम का गठन किया है. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 लगाई है. इस धारा के तहत अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है. जांच अधिकारी मुस्तैदी से लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ सभी आरोपों और नियमों के उल्लंघन से जुड़े सबूत जुटा रहे हैं ताकि अदालत में सरकार के मामले को मजबूती मिल सके.
गोवा के 'बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में 6 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद दोनों भाई भारत छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे. थाईलैंड पुलिस ने 11 दिसंबर को फुकेट में दोनों भाइयों को हिरासत में लिया था. दोनों पर गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है.
वीडियो: गोवा क्लब अग्निकांड में आग लकड़ी की वजह से फैली, बाहर जाने का रास्ता ही नहीं था

.webp?width=60)

