The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • ludhiyana fast track court decision rapist capital punishment from uttar pradesh

4 साल की बच्ची से किया रेप, बेड बॉक्स में डाली लाश, अदालत ने सुनाई सजा-ए-मौत

Ludhiyana के फास्ट ट्रैक कोर्ट (अंडर पॉस्को कोर्ट) ने नाबालिग के साथ रेप के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपी Uttar Pradesh के फतेहपुर का रहने वाला है. और साल 2023 में अपने भाई के पास रहने लुधियाना आया था.

Advertisement
ludhiyana minor child rape uttar pradesh
लुधियाना की एक स्पेशल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने सोनू को फांसी की सजा सुनाई है.
pic
आनंद कुमार
28 मार्च 2025 (Updated: 28 मार्च 2025, 01:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक युवक को लुधियाना (ludhiyana) में फांसी की सजा सुनाई गई है. उस पर चार साल की एक बच्ची के साथ रेप और हत्या का आरोप था. लुधियाना के फास्ट ट्रैक कोर्ट अंडर पॉक्सो कोर्ट (Fast track court under pocso court) ने ये सजा सुनाई है. साथ ही युवक पर पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

बहुत तेजी से हुआ फैसला

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, फांसी की सजा पाने वाले युवक का नाम सोनू सिंह है.  वह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला है. साल 2023 में वह अपने भाई अशोक के पास रहने आया था. उसका भाई मोहल्ले में अवैध रूप से सिलेंडर में गैस भरने का काम करता है. सोनू बच्ची को दुकान से चॉकलेट दिलाने के बहाने ले गया था. इसके बाद से बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला. जब बच्ची बहुत देर तक अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने आसपास तलाश की. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरे चेक किए तो सोनू बच्ची का हाथ पकड़ कर ले जाता दिखा. इसके बाद पुलिस और परिजन सोनू के कमरे पर पहुंचे तो बेड बॉक्स में बच्ची का शव बरामद हुआ. यह घटना 1 साल पहले की है.

पुलिस के मुताबिक बच्ची की लाश बेड बॉक्स में छुपाने के बाद सोनू लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचा. उसके पास टिकट के पैसे नहीं थे, इसलिए अपना मोबाइल 250 रुपये में बेच दिया. यहां से उसने अंबाला की ट्रेन पकड़ी. कई दिनों तक अंबाला में रहा. इसके बाद वह हरिद्वार और फिर वहां से दिल्ली चला गया. दिल्ली से उसने उत्तराखंड के रास्ते नेपाल जाने की प्लानिंग कर ली थी. लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर नेपाल बॉर्डर से उसे गिरफ्तार कर लिया.

बच्ची के गले पर हत्यारे की उंगलियों के निशान मिले थे. पुलिस ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट के सैंपल भी जांच के लिए भेजे थे. एक साल तक चली सुनवाई के बाद युवक को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है.

वीडियो: Meerut Murder: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के किए टुकड़े किए, आरोपी के पिता बोले- बेटी को फांसी दे दो

Advertisement

Advertisement

()