The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Lucknow: Youth Commit Suicide in Front of Samajwadi Party Office

‘सपा नेता घर हड़पना चाहता है...’ शख्स ने सपा दफ्तर के बाहर की खुदकुशी की कोशिश

यूपी के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार से हताश होकर एक युवा ने अपनी जान देने की कोशिश की है. उसने सरकार को जगाने की जो कोशिश की है, वह बेहद दर्दनाक है.

Advertisement
Lucknow: Youth Commit Suicide in Front of Samajwadi Party Office
घटना का वीडियो भी सामने आया है. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
11 सितंबर 2025 (Published: 10:58 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्स ने अपनी जान देने की कोशिश की. उसने यह कदम समाजवादी पार्टी (SP) के दफ्तर के बाहर उठाया. शख्स का आरोप है कि सपा नेता उसके मकान पर कब्जा करना चाहता है. उसने कई बार प्रशासन से मदद मांगी लेकिन उसकी कोई मदद नहीं की गई. परेशान होकर उसने सपा दफ्तर के बाहर ही अपनी जान देने की कोशिश की. उधर, पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है.

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित का नाम योगेंद्र उर्फ बॉबी (48) है. बुधवार 11 सितंबर को वह अपने भाई गुड्डू और गांव की ही अपनी परिचित महिला सबा परवीन के साथ अलीगढ़ से लखनऊ आया था. दोपहर करीब 3 बजे उसने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर अपनी जान देने की कोशिश की. युवक को अपनी जान देते देख मौके पर भगदड़ मच गई. मौके पर मौजूद लोग और पुलिसकर्मी उसे बचाने के लिए दौड़े. लेकिन उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. घायल हालत में उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

रिपोर्ट में डॉक्टर के हवाले से बताया गया है कि शख्स 80 प्रतिशत तक झुलस चुका है.  उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सीने और चेहरे समेत शरीर का ज्यादातर हिस्सा जल चुका है. जरूरत पड़ी तो उसे KGMU रेफर किया जा सकता है.

शख्स ने तीन भाइयों का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने उसके 6 लाख रुपये हड़प लिए हैं. उसने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की काफी कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उसकी FIR दर्ज नहीं की. शख्स ने उसकी बहन के बदतमीजी करने का भी आरोप लगाया. जब शख्स से पूछा गया कि उसने समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर खुद को क्यों आग लगाई तो उसने एक सपा विधायक का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि वह उसके घर पर कब्जा करना चाहता है. 

शख्स ने कहा कि उसने कई बार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इस मुद्दे को लेकर शिकायत दी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. दूसरी तरफ पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है. पुलिस का कहना है कि अलीगढ़ से आए युवक योगेश ने पैसे के लेनदेन को लेकर अपनी जान देने की कोशिश की. तहरीर कॉपी में उन्होंने पैसे का लेनदेन का जिक्र किया है. मामले की जांच की जा रही है.

वहीं, यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार से हताश होकर एक युवा ने अपनी जान देने की कोशिश की है. उसने सरकार को जगाने की जो कोशिश की है, वह बेहद दर्दनाक है. बीजेपी सरकार घायल युवक को अच्छे से अच्छा इलाज सुनिश्चित करे और युवक को न्याय दे. नाइंसाफी, नाउम्मीदी और निराशा बीजेपी सरकार की पहचान बन गई है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

वीडियो: लखनऊ की फेमस Model Chaiwali पर पुलिस ने क्या 'कार्रवाई' की थी, पता चल गया

Advertisement