The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Lucknow women along with lover tried to frame husband on cow killing case twice

प्रेमी के लिए पति को दो बार गौ-हत्या केस में फंसाया, महिला को पकड़ने गए पुलिसवाले हुए सस्पेंड

Lucknow News: शादीशुदा महिला को प्रेमी के साथ रहना था तो पति को अलग करने का ऐसा प्लान बनाया, जो कोई सोच भी नहीं सकता था. महिला और प्रेमी ने पति को गौ-हत्या जैसे गंभीर केस में फंसाने की कोशिश की. वह भी दो बार. जानिए कैसे खुला ये पूरा केस. फिर महिला को पकड़ने गए पुलिस वाले क्यों हो गए सस्पेंड?

Advertisement
Lucknow women along with lover tried to frame husband on cow killing case twice
पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर. (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
22 जनवरी 2026 (Updated: 22 जनवरी 2026, 10:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को गौ-हत्या के केस में फंसाने की कोशिश की. वह भी एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार. और जब मामला खुला तो कुछ ऐसा हुआ, जिससे उसे पकड़ने गए पुलिस वाले ही सस्पेंड हो गए. असल में पूरा मामला क्या है, आइए जानते हैं.

लखनऊ पश्चिम के DCP विश्वजीत श्रीवास्तव ने इंडियन एक्सप्रेस को पूरी कहानी बताई है. उनके अनुसार पूरा मामला जुड़ा है लखनऊ में रहने वाली एक महिला से. महिला अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएट है. कथित तौर पर उसका अफेयर भोपाल के रहने वाले एक बीटेक ग्रेजुएट से चल रहा था. जबकि महिला खुद शादीशुदा है.

प्रेमी के साथ मिलकर बनाया 'प्लान'

बताया गया है कि प्रेमी महिला से मिलने अक्सर लखनऊ भी जाता था. इसके बाद कथित तौर पर दोनों ने प्लान बनाया कि उन्हें साथ रहना है तो महिला को अपने पति से तलाक लेना होगा. आरोप है कि इसके लिए दोनों ने पति को फंसाने का प्लान बनाया, जिससे तलाक मिलने में आसानी हो.

डीसीपी के मुताबिक इसी मकसद से प्रेमी ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट से कुछ कट्टरपंथी ग्रुप ज्वॉइन कर लिए. इसके बाद उसने कथित तौर पर दो किलो मीट खरीदा और महिला के पति की गाड़ी में ले जाकर रख दिया. अधिकारी ने बताया कि पति की गाड़ी की चाभी महिला ने ही उसे दी थी. आरोप है कि इसके बाद प्रेमी ने कट्टरपंथी ग्रुप्स में गाड़ी में मांस रखे होने की जानकारी दी.

एक महीने जेल में रहा पति

यह जानकारी आगे पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी से कथित तौर पर मांस बरामद भी कर लिया. इसके बाद महिला के पति को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हालांकि उसे एक महीने बाद जमानत मिल गई. डीसीपी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि महिला और प्रेमी ने कथित तौर पर फिर से पति को फंसाने के लिए साजिश रची.

इस बार कथित तौर पर महिला ने पति के फोन से एक ऑनलाइन सामान सप्लाई करने वाला एक ई रिक्शा बुक किया. इस रिक्शे की डिटेल और OTP प्रेमी के साथ शेयर कर दी. कथित तौर पर फिर रिक्शे को लखनऊ के पुराने शहर के एक इलाके में भेजा गया. आरोप है कि प्रेमी ने उस पर बोरी में पैक किया हुआ सामान रखवा दिया. कथित तौर पर इसकी ड्रॉप लोकेशन काकोरी के पास डाली गई, जहां महिला के पति कि एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट थी.

साजिश का खुलासा

फिर प्रेमी ने कथित तौर पर सोशल मीडिया ग्रुप्स पर जानकारी दे दी कि फलां गाड़ी में मीट ले जाया जा रहा है. एक बार फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फिर से मीट बरामद कर लिया. डीसीपी के मुताबिक यह घटना 15 जनवरी 2026 की है. इसके बाद पुलिस ने वाहन के ड्राइवर को पकड़ा. उसका फोन चेक करने पर उसमें महिला के पति का नंबर मिला.

इसके बाद पुलिस पति को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई. डीसीपी के मुताबिक पति ने बताया कि उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं, क्योंकि उसे अपनी पत्नी पर अफेयर का शक था. फिर पुलिस ने घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें महिला को पति का फोन चलाते देखा, जब वह बाथरूम गया हुआ था. पुलिस ने जांच में यह भी पाया कि महिला ने इसके बाद अपने प्रेमी से संपर्क किया था.

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. 19 जनवरी को प्रेमी पुलिस की पकड़ में भी आ गया. बताया गया है कि उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. हालांकि तब तक कथित तौर पर महिला अपना घर छोड़कर जा चुकी थी. अधिकारी के मुताबिक 20 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि महिला किसी वकील से मिलने इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच के कैंपस में जाने वाली है.

पकड़ने की कोशिश

पुलिस ने फिर एक सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को कोर्ट के बाहर नजर रखने और महिला के निकलने पर अधिकारियों को सूचित करने का काम दिया. लेकिन DCP के मुताबिक तीनों पुलिस कर्मी जल्दबाजी में पड़ गए और खुद ही कोर्ट परिसर के अंदर जाकर महिला को पकड़ने की कोशिश की. अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर पहले गलत जानकारी देकर अपने पास बनवाए. फिर उस वकील के चैंबर पर पहुंच गए, जहां महिला थी.

यह भी पढ़ें- दो साल पहले 200 करोड़ में बनकर तैयार हुआ यूपी का ये मेडिकल कॉलेज, अब दिखने लगीं मोटी दरारें

डीसीपी के मुताबिक पुलिसकर्मियों को देखकर वकील विरोध करने लगे. वकीलों की भीड़ जमा हो गई और वह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. हंगामा मचने पर सिक्योरिटी को बुलाया गया और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों ने भी मिलकर पुलिस वालों को कोर्ट के कैंपस से बाहर कर दिया. इस अफरा-तफरी में महिला बचकर कहीं निकल गई. इधर कोर्ट में घुसने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन पर जबरन कोर्ट में घुसने, हाई-सिक्योरिटी जोन में जाने के लिए झूठी जानकारी देने समेत कई अन्य आरोप लगाए गए हैं. वहीं महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. 

वीडियो: यूपी: कानपुर में शादी के नाम पर फेक IAS बनकर होने वाली पत्नी से लाखों ठग लिए

Advertisement

Advertisement

()