The Lallantop
Advertisement

होटल का कमरा, नशीला पदार्थ और कलाई पर ब्लेड... बेटे ने 4 बहनों और मां की हत्या कर दी, पिता फरार

Lucknow Murder: शुरुआती पूछताछ में आरोपी का कहना है ये हमारा पारिवारिक मसला है. पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में आरोपी का पिता भी शामिल हो सकता है.

Advertisement
lucknow son arshad murdered his won mother and four sisters in hotel room
घटना के बाद जानकारी देतीं डीसीपी रवीना त्यागी (फोटो-आजतक)
pic
मानस राज
1 जनवरी 2025 (Updated: 1 जनवरी 2025, 11:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

31 दिसंबर, 2024 को दुनिया नए साल के जश्न में डूबी थी. इसी बीच लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां नाका थाना क्षेत्र के होटल शरणजीत में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या (Lucknow Family Murder) कर दी गई. मृतकों में एक महिला समेत उसकी 4 बेटियां हैं. हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का बेटा 24 साल का अरशद है. घटना के बाद पुलिस ने अशरद को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान, आलिया(9), अल्शिया(19), अक्सा(16), रहमीन(18) और अस्मा( आरोपी अरशद की मां) के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि ये परिवार आगरा का रहने वाला है. पूरा परिवार नए साल का जश्न मनाने लखनऊ आया था. परिवार में अरशद समेत कुल 7 लोग थे. 5 लोगों की हत्या कर दी गई. एक लड़का जो परिवार में मौजूद था, वो बच गया है और फिलहाल पुलिस के पास है.

इस घटना पर जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, सेंट्रल लखनऊ रवीना त्यागी ने बताया 

"1 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली की नाका थाना क्षेत्र के होटल शरणजीत में 5 लोगों का शव पाया गया है. स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए 24 साल के आगरा निवासी अरशद को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में ये पारिवारिक कलह का मामला लग रहा है. इसी कलह में अरशद ने अपनी 4 बहनों और मां की हत्या कर दी. आरोपी से पूछताछ जारी है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."

शुरुआती जांच में पता चला है की सभी पांच लोगों को खाने में नशीला पदार्थ देने के बाद उनके हाथ की नसें काट दी गईं. ये सभी लोग होटल शरणजीत के रूम नं 109 में 30 दिसंबर को आगरा से आए थे. शुरुआती पूछताछ में आरोपी अरशद का कहना है ये हमारा पारिवारिक मसला है. अरशद बार-बार बस एक लाइन कह रहा है ‘मुझे पता है यह लोग क्या करती हैं.’ फिलहल मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है और सारे सबूत इकट्ठा कर रही है.

जानकारी ये भी आई है कि अरशद का पिता बदर फरार है. पुलिस को शक है कि बदर भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकता है.

वीडियो: साल 2024 में रिलीज हुई बेहतरीन वेब सीरीज की लिस्ट में आपकी कौनसी है फेवरेट?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement