The Lallantop
Advertisement

लव मैरिज, अफेयर और थाईलैंड में पत्नी की संदिग्ध मौत, इस केस पर लखनऊ में जांच बैठ गई है

Lucknow woman dies in thailand: 4 जनवरी को आशीष अपनी पत्नी प्रियंका और बेटे प्रिशु के साथ थाईलैंड गए थे. लेकिन 8 जनवरी को प्रियंका के परिवार को उनकी मौत की ख़बर मिली. पूरी कहानी क्या है?

Advertisement
Lucknow resident Priyanka sharma dies in Thailand mysterious circumstances
प्रियंका के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. (फ़ोटो - आजतक)
pic
हरीश
14 जनवरी 2025 (Published: 01:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक महिला की थाइलैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की ख़बर है (Lucknow woman dies in thailand). बताया गया कि महिला अपने पति और बेटे के साथ थाइलैंड घूमने गई थी. महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने ही महिला की हत्या की है. उन्होंने इसे लेकर पुलिस अधिकारियों से जांच की मांग की है.

क्या है मामला?

मृतका का नाम प्रियंका शर्मा बताया गया. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, उनके पिता सत्यनारायण शर्मा ने अपने आरोपों में मौत के लिए पति आशीष को ज़िम्मेदार ठहराया है. सत्यनारायण शर्मा के आरोपों के मुताबिक़,

आशीष और प्रियंका लखनऊ के वृंदावन में रहते थे. शादी के बाद से ही आशीष मेरी बेटी प्रियंका को परेशान करता था. आशीष का दूसरी औरत से संबंध था. प्रियंका इसका विरोध करती थी. ऐसे में आशीष ने प्रियंका को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.

सत्यनारायण शर्मा का आरोप है कि डॉक्टर आशीष ने अपने पेशे का फायदा उठाया. उनकी बेटी को दवा देकर मारा डाला और बाथटब में डूबने की कहानी गढ़ी. सत्यनारायण शर्मा ने राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा से भी इसे लेकर मदद मांगी है. मामले पर पुलिस आयुक्त का कहना है कि केस दर्ज किया गया है और जांच के निर्देश दिए गए हैं.

दरअसल, इसी साल 4 जनवरी को आशीष अपनी पत्नी प्रियंका और बेटे प्रिशु के साथ थाईलैंड गए थे. लेकिन 8 जनवरी को प्रियंका के परिवार को उनकी मौत की ख़बर मिली. इसमें बताया गया कि बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई है. बताते चलें, आशीष फिलहाल आशियाना और इंदिरानगर में ऑर्थो एंड पैन क्लिनिक चलाते हैं और एल्डिको सौभाग्यम वृन्दावन योजना सेक्टर-9 में रहते हैं.

बता दें, प्रियंका शर्मा लखनऊ के वृंदावन इलाक़े (बताया जाता है कि वृंदावन मथुरा के अलावा, लखनऊ में भी स्थित है.) की रहने वाली थीं. 2017 में उनकी शादी आशीष से हुई. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. बताया गया कि तब प्रियंका पटना एम्स में एकाउंट का काम देखती थीं. जबकि आशीष सीनियर रेजीडेंट थे. शादी के बाद आशीष की तैनाती उरई मेडिकल कॉलेज में हो गई थी.

दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, शादी के बाद दोनों के बीच विवाद की भी ख़बर आई थी. तब प्रियंका ने पति पर अन्य महिला से संबंध रखने का आरोप लगाया था. प्रियंका ने आशीष के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, बाद में मामला सुलझा लिया गया था और दोनों परिवारों के बीच मध्यस्थता हो गई थी.

वीडियो: AI ने सुलझाया 19 साल पुराना ट्रिपल मर्डर केस, ऐसे पकड़े गए आरोपी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement