The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Lucknow medical student harassed at hazratganj accused ran away after slapping her

मेडिकल छात्रा का सरेआम यौन उत्पीड़न, विरोध पर थप्पड़ मारकर फरार हुआ आरोपी

लखनऊ में मेडिकल की तैयारी करने वाली छात्रा के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यहां युवक ने सरेआम छात्रा से बदसलूकी की और उसे थप्पड़ मारकर भाग गया.

Advertisement
Hazratganj
लखनऊ के हजरतगंज में छात्रा के साथ युवक ने बदसलूकी की है (फोटोः सोशल मीडिया)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
29 अप्रैल 2025 (Published: 02:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सबसे व्यस्त इलाका है हजरतगंज. यहां मशहूर साहू सिनेमा रोड पर NEET की तैयारी करने वाली छात्रा से खुलेआम छेड़छाड़ और मारपीट हुई है. इंडिया टुडे के सूत्रों ने बताया कि छात्रा यहां एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रही थी. तभी एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर उसे थप्पड़ मारकर मौके से भाग गया. 

छात्रा महराजगंज की रहने वाली है. लखनऊ में रहकर वह NEET यानी मेडिकल की परीक्षाओं की तैयारी करती है. शुक्रवार की सुबह वह साहू सिनेमा रोड पर एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रही थी. वापस जाने लगी तो एक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया. उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की. पीड़िता ने इसका विरोध किया और इसका वीडियो बनाने लगी. इस पर युवक और बिगड़ गया. उसने छात्रा को थप्पड़ मारे और मौके से फरार हो गया.

छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. उसने बताया, 

शुक्रवार सुबह वो दवा लेने के लिए गई थी. तभी सिद्धार्थनगर के रहने वाले मोईन खान ने रोक लिया. उसने मेरे साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की. उससे बचते हुए मैंने पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. इस पर वह बौखला गया. उसने मेरे हाथ से फोन छीन लिया और जमीन पर पटक दिया.   

पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी मोईन खान के खिलाफ मारपीट, मोबाइल तोड़ने और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

औरैया में उत्पीड़न से परेशान छात्रा ने दी जान

इंटर की छात्रा से उत्पीड़न का एक मामला यूपी के औरैया से भी आया है. यहां स्कूल आते-जाते समय दो लड़के छात्रा को परेशान करते थे. लड़कों ने छात्रा को उठा ले जाने की धमकी दी. वे उसे फोन करके भी परेशान कर रहे थे. छात्रा ने परिवार को भी ये बात बताई. परिजन ने आरोपियों की शिकायत उनके घर वालों से की लेकिन लड़के नहीं माने. उन्होंने छात्रा को परेशान करना जारी रखा. इससे तंग आकर छात्रा ने 24 अप्रैल को फांसी लगाकर जान दे दी. दोनों लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

वीडियो: छावा पर बोले महेश मांजरेकर, विकी के फिल्म में होने या न होने से फर्क नहीं

Advertisement