The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • lucknow crop survey team attacked by goons see video

'चलाओ योगी का बुलडोज़र...', लखनऊ में सर्वे करने गई टीम पर हमला, सर्वेयर को डूबो-डुबोकर पीटा

लखनऊ में फसल का डिजिटल सर्वे करने पहुंची लेखपाल और उनकी टीम पर गांव के कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. उनकी लाठी-डंडों से पिटाई की गई. यहां तक कि सर्वेयर को तालाब में डूबोकर जान से मारने का प्रयास किया गया. इसका वीडियो भी आया है.

Advertisement
team came to do crop survey in lucknow attacked by goons check video
फसल का डिजिटल सर्वे करने गई टीम पर किया गया हमला. (Photo: ITG)
pic
आशीष श्रीवास्तव
font-size
Small
Medium
Large
29 सितंबर 2025 (Published: 01:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक गांव में फसल का सर्वे करने गई सरकारी टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने सर्वेयर लेखपाल को तालाब में डुबोकर जान से मारने की भी कोशिश की. उन्होंने पुलिस पर भी फायरिंग की और चुनौती देते हुए कहा, ‘चलाओ योगी का बुलडोजर.’ घटना का वीडियो भी सामने आया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है और पुलिस की टीम उन्हें ढूंढ रही है.

डिजिटल सर्वे करने पहुंची थी टीम

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार सदर तहसील में पोस्टेड लेखपाल आनंद श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ शनिवार, 27 सितंबर को गजराहर और घेला गांव पहुंचे थे. यहां पर वह फसलों का डिजिटल सर्वे करने के लिए आए थे. इसी दौरान गांव के कुछ लोग आए और सरकारी टीम के साथ अभद्रता करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने लेखपाल और उनकी टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी.

सर्वेयर की हत्या करने का प्रयास

उन्होंने सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और सर्वे करने आए लोगों की लाठी-डंडे से पिटाई की. यहां तक कि सर्वेयर सौरभ को तालाब में डुबोकर जान से मारने की कोशिश की गई. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के पहुंचने पर आरोपियों ने भागने की कोशिश की. भागते-भागते उन्होंने पुलिस पर गोली भी चलाई और चुनौती देते हुए कहा- 'चलाओ योगी का बुलडोजर.' फिलहाल हमले के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 

यह भी पढ़ें- 'पानी की एक घूंट के लिए तड़प रहे थे लोग...' करूर भगदड़ की आंखों देखी सुन कांप जाएंगे!

एक आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों की पहचान भूरिया, रेहान, फुरकान और उनके कुछ साथियों के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. FIR में कहा गया है कि आपराधिक किस्म के लोग महत्वपूर्ण सरकारी कामों को रोकने की कोशिश कर रहे थे. डीसीपी नॉर्थ जोन गोपाल चौधरी ने आजतक को बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपी फरार हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.

वीडियो: BJP सांसद की बहन के साथ ससुरालवालों ने की मारपीट, वीडियो वायरल

Advertisement

Advertisement

()