The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • lucknow class 6 boy dies by suicide after losing 13 lakh in free fire game

पिता ने जमीन बेचकर 13 लाख जमा किए, 6वीं क्लास में पढ़ रहे बेटे ने गेम में उड़ा दिए, डांटा तो जान दे दी

बच्चे के पिता सुरेश कुमार यादव अपने बैंक खाते से पैसे निकलवाने पहुंचे. पता चला खाते से 13 लाख रुपये गायब हो चुके हैं. बैंक स्टेटमेंट से उन्हें मालूम हुआ कि ज्यादातर पैसे किस गेम में ट्रांसफर किए गए थे.

Advertisement
lucknow class 6 boy dies by suicide after losing 13 lakh in free fire game
लखनऊ में क्लास 6 में पढ़ने वाले नाबालिग ने जान दे दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
16 सितंबर 2025 (Updated: 16 सितंबर 2025, 08:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कथित तौर पर ऑनलाइन गेमिंग की लत की वजह से एक 13 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली. बच्चा क्लास 6 में पढ़ रहा था. उसे ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलने की लत लग गई थी. ऐसा बताया जा रहा है कि इस लत में उसने अपने पिता के बैंक अकाउंट से करीब 13 लाख रुपये गंवा दिए. घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसे डांट लगाई. कहा जा रहा है कि इससे नाराज होकर छात्र ने जान दे दी. मृतक छात्र के पिता पेंट का काम करते हैं. उन्होंने ये पैसे जमीन बेचकर इकट्ठा किए थे.

इंडिया टुडे से जुड़े अंकित मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके का है. मृतक का नाम यश कुमार है. वह BIPS स्कूल में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि सोमवार, 15 सितंबर को यश के पिता सुरेश कुमार यादव अपने बैंक खाते से पैसे निकलवाने पहुंचे. पता चला खाते से 13 लाख रुपये गायब हो चुके हैं. बैंक स्टेटमेंट से उन्हें मालूम हुआ कि ज्यादातर पैसे किसी गेम को लेकर ट्रांसफर किए गए थे. 

सुरेश समझ गए ये पैसा कहां उड़ाया गया था. जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने बेटे को डांट लगाई. तब यश ने बताया कि उसने सारे पैसे फ्री फायर गेम में गंवाए हैं. हालांकि पछताने के बजाय वो नाराज हो गया और छत पर बने कमरे में चला गया. बाद में वहीं उसका शव मिला. परिजन उसके जिंदा होने की उम्मीद में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे. लेकिन डॉक्टरों ने लड़के की मौत की पुष्टि कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस घटना के बाद यश की मां ने बताया,

“हमें तो पता ही नहीं था कि वो गेम खेल रहा है. अगर पता चलता तो मैं उसका फोन ले लेती. मैंने उसे कई बार समझाया था कि मोबाइल से दूर रहो. उसने मेरी कसम भी खाई थी. लेकिन इसके बाद भी उसने बात नहीं मानी.”

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि यश के पिता ने जमीन बेचकर पैसा जमा किया था. बेटा लगातार ऑनलाइन गेम खेल रहा था. उन्होंने खाते से 13 लाख रुपये खर्च कर दिए. अधिकारी ने आगे कहा कि माता-पिता अपने बच्चों की मोबाइल गतिविधियों पर नजर रखें और बैंक खातों को सुरक्षित रखें.

वीडियो: बीजेपी नेता का नाबालिग संग अश्लील वीडियो वायरल, पकड़ा गया झूठ

Advertisement