The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Lucknow-Barauni Express Train AC Duct Illicit Liquor Viral Video Railway Seva Response

बिहार जाने वाली ट्रेन के एसी डक्ट में शराब की सैकड़ों बोतलें मिलीं, यात्री बोले- 'ये तो खजाना निकला है'

Lucknow Train AC Duct Illicit Liquor: एसी कोच के बर्थ 32 और 34 के ऊपर 316 व्हिस्की की बोतलें मिलीं. ये बोतलें एसी डक्ट के अंदर अखबार में लपेटकर छिपाई गई थीं. हर बोतल 180ML की यानी कुल मिलाकर लगभग 57 लीटर.

Advertisement
Lucknow Train AC Duct Illicit Liquor
ये शराब की बोतलें यूपी से बिहार जा रही थीं. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
14 अगस्त 2025 (Published: 05:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी से बिहार जाने वाली ‘लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस’ के एसी कोच से अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. मामले में ट्रेन के एक अटेंडेंट आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसने स्वीकार किया कि वो नियमित रूप से शराब यूपी से बिहार ले जाता है. बिहार में बीते 9 सालों से शराबबंदी लागू है. इस साल के अंत में वहां विधानसभा चुनाव होने हैं. 

वीडियो पोस्ट कर दावा किया गया कि यात्रियों ने कोच में खराब एयर कंडीशनिंग की शिकायत की थी. ऐसे में एक टेक्नीशियन ने जांच की, तो एसी डक्ट के अंदर अखबार में लिपटी व्हिस्की की बोतलें मिलीं. इस दौरान कुछ यात्री मजेदार कॉमेंट करते भी नजर आए. एक यात्री ने कहा- ‘ये देखिए, खजाना निकला है.’ वहीं, एक अन्य यात्री ने कहा- ‘नहीं... हम लोगों को कुछ मत दीजिए. लेकिन वीडियो बनाइए.’

घटना लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15,204) में मंगलवार, 12 अगस्त को हुई. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, बर्थ 32 और 34 के ऊपर 316 व्हिस्की की बोतलें मिलीं. ये बोतलें एसी डक्ट के अंदर अखबार में लपेटकर छिपाई गई थीं. इस जखीरे में ऑफिसर्स चॉइस की 256 बोतलें और आफ्टर डार्क ब्लू व्हिस्की की 60 बोतलें  मिलीं. हर बोतल 180ML की थी. कुल मिलाकर लगभग 57 लीटर शराब निकली.

रिपोर्ट के मुताबिक, बस्ती GRP के SHO पंकज कुमार यादव ने एक कोच अटेंडेंट आशीष कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. आशीष बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान उसने नियमित रूप से यूपी से बिहार में शराब की तस्करी करने की बात स्वीकार की.

आशीष कुमार पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि कोच अटेंडेंट के रूप में आशीष की आधिकारिक ड्यूटी एक अलग कोच में थी. लेकिन अपनी ‘अवैध व्हिस्की की खेप की रखवाली करने’ के लिए, वो A2 कोच में चला गया.

ये भी पढ़ें- 'शराबबंदी के बाद चरस, गांजा की खपत बढ़ गई', बिहार की ‘सच्चाई’ आई सामने

सोनपुर के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने कूलिंग की असुविधा के लिए माफी मांगी और शराब को जब्त करने की जानकारी दी है. DRM, सोनपुर ने रेलवे सेवा के X पोस्ट के जवाब में लिखा,

यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. संबंधित अधिकारियों ने अवैध शराब जब्त कर ली है. बाद में कूलिंग की समस्या का भी समाधान कर लिया गया.

drm sonpur
DRM, सोनपुर की मामले में प्रतिक्रिया आई है.

DRM, सोनपुर ने मामले को संज्ञान में लाने के लिए यात्रियों के प्रति अपना आभार भी जताया है.

वीडियो: शराबबंदी वाले बिहार में मंत्री नीरज कुमार और डीएम के सामने नशे में पहुंचा अफसर, जानिए आगे क्या हुआ?

Advertisement