The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • london 1 bed room flat 8 lakh rent per month indian owner video viral

एक बेडरूम फ्लैट का किराया 8 लाख महीना, इस घर की बालकनी से ऐसा भी क्या दिखता है?

इंस्टाग्राम पर इंडियन यूजर ने एक फ्लैट का वीडियो शेयर किया. जिसमें फ्लैट की कीमत 8 लाख रुपये महीने बताई. ऐसा क्या खास है इस फ्लैट में?

Advertisement
london flat viral video
1 बेडरूम वाले फ्लैट की कीमत 8 लाख रुपये महीना. (फोटो-स्क्रीनग्रैब)
pic
शुभम कुमार
9 जनवरी 2026 (Published: 11:09 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ दिनों पहले दुबई के एक फ्लैट का वीडियो वायरल हुआ था. बुर्ज ख़लीफ़ा फेसिंग फ्लैट का मालिक एक भारतीय नागरिक था. फ्लैट की कीमत कितनी? 5 लाख रुपये महीना. अगर ये सुनके आपके होश उड़ गए तो और सुनिए. अब लंदन के एक फ्लैट का वीडियो वायरल है (London flat video). लेकिन ये कोई ख़ास फ्लैट नहीं. मामूली सा एक बेडरूम का फ्लैट है. इसका किराया कितना जानते हैं? 8 लाख रुपये महीना. इसकी मालकिन भी भारतीय महिला हैं. इतने महंगे फ्लैट का लोग करते क्या हैं?

ST. पॉल कैथेड्रल व्यू वाला घर 

दीपांशी चौधरी नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर 7 जनवरी को एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में दीपांशी ने अपने फ्लैट का टूर कराया. ये फ्लैट लंदन के ईस्ट सेंट्रल में है. ये पूरी तरह से फर्निश्ड फ्लैट है जिसमें एक लिविंग रूम, एक बैडरूम, एक किचन, बाथरूम और एक छोटी सी लॉबी है. बेडरूम से लंदन का मशहूर सेंट. पॉल कैथेड्रल चर्च दिखता है. वीडियो की शुरुआत में दीपांशी बताती हैं कि लंदन महंगा है लेकिन कितना? जवाब में आता है वीडियो.

 दीपांशी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

ये सेंट्रल लंदन का एक फ्लैट है. इसमें सारी सुविधाएं हैं. थोड़ा महंगा ज़रूर है लेकिन पूरी तरह से वर्थ इट है. मैंने क्रिसमस के वक़्त इसे 30 दिन के लिए बुक किया था. उस वक़्त ये और भी महंगा था. 

लोगों ने कहा- "टू मच"

वीडियो वायरल हुआ तो लोगों के अंदर का कौतुक मन जाग उठा. कुछ तो हैरानगी से देखते रहे वहीं कुछ ने सवाल खड़े कर दिए कि इतना महंगा क्यों? तरन्नम नाम की यूजर ने लिखा, 

आपको 4-5 हज़ार पाउंड में आराम से 2 बैडरूम वाला घर मिल जाता.

सनी नाम के यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 

आपके एक महीने का रेंट मेरी पूरी ज़िंदगी की कमाई.

कन्हैया नाम के यूजर ने तो पूरी भड़ास ही निकाल दी. लिखा,

लंदन में ज़िंदगी बहुत खराब है. हां कुछ दिन के लिए घूमने जाना है तो बात आग है. लेकिन मुझे अगर कोई दुगनी तनख्वाह पर भी बुलाए  तब भी नहीं जाऊंगा. अगर आपको जाना ही है तो स्कॉटलैंड, वेल्स या फिर आयरलैंड चले जाओ. वहां 100 गुना ज़्यादा सुकून से रहोगे.

कुछ यूजर ने मुंबई के महंगे फ्लैट की तुलना में इस फ्लैट को कमतर बताया तो किसी ने महिला के दावे को झूठा ही बता दिया. आपके मन में ये फ्लैट देखकर क्या ख्याल आया? कमेंट सेक्शन में बताएं. 

वीडियो: लंदन से आईं हिंदी स्कॉलर फ्रांसेस्का को भारत ने एयरपोर्ट से ही क्यों लौटा दिया?

Advertisement

Advertisement

()