The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Lionel Messi Mumbai Wankhede Stadium Samosa price 200 rupees france fries India Tour

मेसी के इवेंट में 200 रुपये के दो समोसे, वो भी बिना 'सर्विस चार्ज'!

Lionel Messi की दीवानगी की आड़ में फैन्स से 'हद से ज्यादा पैसे खींचने' का फुल इंतजाम हो गया है. फोटो में समोसे की ट्रे पर गौर करें तो 2 समोसे 200 रुपये के हैं. इससे पहले के इवेंट में 200 रुपये की 'France Fries' बिकने भी तस्वीर सामने आई थी.

Advertisement
Lionel Messi, Messi, Mumbai, Samosa, 200 Samosa, Lionel Messi India Tour, Lionel Messi Mumbai, Lionel Messi India, Lionel Messi Mumbai Event, Samosa price
लियोनेल मेसी के मुंबई इवेंट में 200 रुपये के दो समोसे मिलेंगे. (Reuters/ITG)
pic
मुस्तफा शेख
font-size
Small
Medium
Large
14 दिसंबर 2025 (Published: 06:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) भारत दौर पर हैं. फैन्स में मेसी को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखी जा रही है. जिस स्टेडियम में भी मेसी जा रहे हैं, वहां बड़ी तादाद में फैन्स पहुंच रहे हैं. जब फैन्स इतनी गर्माहट के साथ जोश दिखा रहे हैं, तो फैन्स को खाने-पीने की चीजें बेचने वाले फूड वेंडर्स क्यों 'ठंड' में 'ठंडा' रहें? फूड वेंडर्स भी फुल मूड में हैं. इसलिए पहले मेसी के इवेंट में 200 रुपये की 'फ्रांस फ्राइज' देखी गई, तो अब उनके मुंबई इवेंट में 200 रुपये के 2 समोसे बिकने के लिए तैयार हैं.

रविवार, 14 दिसंबर की शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लियोनेल मेसी का एक इवेंट होना है. इंडिया टुडे से जुड़े मुस्तफा शेख की रिपोर्ट के मुताबिक, वानखेड़े में 200 रुपये के 2 समोसे मिलेंगे. जो समोसा गली-मोहल्लों में 10-15 रुपये का मिल जाता है, या किसी पॉश स्नैक्स एंड स्वीट्स शॉप पर इसकी कीमत करीब 30-50 रुपये हो, वे 2 समोसे वानखेड़े में 200 रुपये के मिलेंगे.

Lionel Messi Mumbai Samosa
200 रुपये में 2 समोसे. (ITG)

कुल मिलाकर मेसी की दीवानगी की आड़ में फैन्स से 'हद से ज्यादा पैसे खींचने' का फुल इंतजाम हो गया है. फोटो में समोसे की ट्रे पर गौर करें तो 2 समोसे 200 रुपये के हैं. सर्विस चार्ज का कोई चक्कर नहीं है, क्योंकि ट्रे पर बाकायदा 'नो सर्विस चार्ज' लिखा हुआ है

इससे पहले एक और फोटो वायरल हुआ, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स मेसी के हैदराबाद इवेंट का बता रहे हैं. इसमें 'फ्रांस फ्राइज' 200 रुपये की बिक रही थी. 'फ्रेंच फ्राइज' नहीं, बल्कि 'फ्रांस फ्राइज'. अब मुंबई में समोसे भी उसी रास्ते पर चल पड़े हैं.

ओवरचार्जिंग का ट्रेंड दिखा रहा है कि बड़ी कंपनियां ही नहीं, बल्कि छोटे दुकानदार भी संकट या बड़े इवेंट में पीछे नहीं हैं. ऐसे मौकों पर ये सभी अपने सामान के दाम में 'सुविधानुसार' बढ़ोतरी करते हैं और ग्राहकों से मनमानी कीमत वसूलते हैं.

यह वाकया इंडिगो एयरलाइंस संकट की याद दिलाता है, जब दूसरी एयरलाइंस ने मजबूर यात्रियों को महंगे टिकट बेचकर अपने फायदे के रास्ते खोले थे. अब 200 रुपये की 'फ्रांस फ्राइज' और 200 रुपये के 2 समोसे भी चर्चा में आ गए. माने, बस मौका मिलना चाहिए, बेचने वाला कोई भी, अपने लिए 'अवसर' बना ही लेगा.

वीडियो: मैसी की एंट्री, 10 मिनट में बाहर; गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में किया बवाल

Advertisement

Advertisement

()