The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • leena tewari buys most expensive apartment inwoli mumbai usv pharmaceuticals

देश का सबसे महंगा, 639 करोड़ का अपार्टमेंट लीना तिवारी ने खरीदा है, पता है ये कौन हैं?

Leena Tewari Mumbai Apartment: USV फार्मास्यूटिकल्स की लीना तिवारी ने मुंबई के वर्ली में देश का सबसे महंगा अपार्टमेंट खरीदा है. इस अपार्टमेंट के लिए उन्होंने 639 करोड़ रुपये दिए हैं. प्रॉपर्टी 2.83 लाख रुपये प्रति स्क्वैयर फीट के हिसाब से बिकी है.

Advertisement
Leena Tewari is chairperson of USV pharmaceuticals
लीना तिवारी भारत की सबसे रईस महिलाओं की लिस्ट में गिनी जाती हैं.
pic
उपासना
30 मई 2025 (Updated: 30 मई 2025, 05:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लीना तिवारी(Leena Tewari). बीते कुछ दिनों से ये नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लीना, देश की प्रमुख फार्मा और बायोटेक कंपनी USV फार्मास्यूटिकल्स की चेयरपर्सन हैं. ये कंपनी डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल की दवाईयों के बाजार में टॉप कंपनियों में शामिल है. लेकिन लीना फिलहाल अपनी कंपनी या किसी चमत्कारिक दवा की वजह से चर्चा में नहीं हैं. 

उन्होंने दरअसल देश का सबसे महंगा फ्लैट खरीदा है. वर्ली के सी फेसिंग डुप्लेक्स अपार्टमेंट के लिए लीना ने 639 करोड़ रुपये दिए हैं. स्टैम्प ड्यूटी और जीएसटी के एवज में 63.9 करोड़ रुपये अलग से दिए हैं. यानी कुल 703 करोड़ रुपये. ये डील 28 मई को हुई है.

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक ये भारत में अब तक का सबसे महंगा रेजिडेंशियल अपार्टमेंट है. इसने भारत के रियल एस्टेट मार्केट में एक नया रेकॉर्ड कायम कर दिया है. दिए हुए प्राइस के हिसाब से प्रॉपर्टी 2.83 लाख रुपये प्रति स्क्वैयर फीट के हिसाब से बिकी है. यह 40 मंजिला इमारत है. इसमें से लीना की प्रॉपर्टी 32 से 35वें फ्लोर तक है.

आपको बता दें कि साउथ-सेंट्रल मुंबई में समुद्र के किनारे बसा वर्ली अब लग्जरी हाउसिंग का नया हब बन चुका है. खूबसूरत नजारों, बांद्रा और नरीमन पॉइंट से करीबी और सी लिंक एक्सटेंशन जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स इसके अट्रैक्टिव पॉइंट हैं. इसी महीने बैंकर उदय कोटक ने भी वर्ली सी फेस पर समुद्र के किनारे एक पूरी बिल्डिंग 400 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदी है. हिंदुस्ताइन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस डील में कुछ अपार्टमेंट्स की कीमत करीब 2.71 लाख रुपये प्रति वर्ग फीट बताई जा रही है.

अब आपको लीना तिवारी और उनकी कंपनी USV फार्मास्यूटिकल्स के बारे में बताते हैं. इसकी चेयरमैन लीना तिवारी भारत की सबसे रईस महिलाओं में गिनी जाती हैं. फोर्ब्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 3.9 अरब डॉलर है. इसके बावजूद वो खुद को मीडिया, बिजनेस और सामाजिक दुनिया से दूर रखती हैं. उनके पति प्रशांत तिवारी USV में ही मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. और वो भी लीना की तरह ही शांत लो प्रोफाइल रहते हैं. लीना नीता अंबानी की खास दोस्त भी हैं.

अब कंपनी की बात. USV को लीना का परिवार ही चला रहा है. कंपनी का फार्मास्यूटिकल मार्केट खासकर डायबिटीज दवाईयों में खासा दबदबा है. USV अपनी फ्लैगशिप दवा जैसे ग्लाइकोमेट(डायबिटीज की दवा) ईकोस्प्रिन(ब्लड थिनर), रोजडे(कोलेस्ट्रॉल की दवा) के लिए मशहूर है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 4,840 करोड़ रहा था.

हालांकि, आगे अब USV को नए जमाने की एंटी डायबिटीज दवाईयों से चुनौती मिल सकती है. अपना दबदबा बनाए रखने के लिए कंपनी भारत में अपना इंसुलिन पोर्टफोलियो बढ़ाने पर काम कर रही है. ओजेम्पिक और वोगीवी जैसी वजन घटाने वाली दवाईयों के जेनेरिक वर्जन लाने पर भी काम कर रही है.

वीडियो: भारतीय मॉडल और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के बीच क्या विवाद हुआ?

Advertisement