पुर्तगाल में लॉरेंस के गुर्गे दूसरी गैंग से भिड़े, इसमें भी सामने आया पाकिस्तानी एंगल
Indian Gangs Firing In Portugal: Lawrence Bishnoi गैंग से जुड़ा Gangster Randeep Malik NIA का वॉन्टेड अपराधी है. जानकारों का मानना है कि इस फायरिंग से भारत और पुर्तगाल में ड्रग तस्करों और गैंगस्टरों के बीच टकराव और बढ़ सकता है.

गैंगस्टरों की भिड़ंत की खबर अब तक देश के भीतर ही अलग-अलग हिस्सों से सुनने को मिलती थी. लेकिन अब भारत के गैंगस्टरों की पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैंग वॉर की घटना सामने आई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने यूरोपीय देश पुर्तगाल में राइवल गैंग के ठिकानों पर फायरिंग करवाई है. घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग से जुड़े गैंगस्टर रणदीप मालिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ली है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगस्टर रणदीप मालिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके रोमी और प्रिंस गैंग को धमकी दी है. उनसे अपना काम बंद करने के लिए कहा है. दावा है कि रोमी और प्रिंस पुर्तगाल में रहकर भारत में ड्रग्स का कारोबार संभाल रहे हैं.
रणदीप मलिक ने अपनी पोस्ट में लिखा,
“आज जो “किंग कैश एंड कैरी .109 अल्मेइरीम (पुर्तगाल)” में रोमी किंग और प्रिंस की दुकान (स्टोर) पर दूसरी बार फायरिंग हुई है, वो मैंने (रणदीप मलिक) और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करवाई है.”

उसने पोस्ट में आगे लिखा,
“रोमी और प्रिंस नशे (ड्रग्स) का बिज़नेस सरहद वालों (पाकिस्तान वाले) के साथ मिलकर कर रहे हैं. इस बात की सरहद पार वालों ने भी पुष्टि की है. हमारे पास इसके सबूत भी हैं. हर कोई इंटरव्यू में सफेद रंग (white colour) बताता है. सबको पता है कि रोमी पर हमला होने के बाद सबसे ज्यादा तकलीफ किसे हुई. सबको पता है कि जो बीच में हमारे पाले हुए कुत्ते भौंक रहे हैं, इन्हें भी जल्द ही मार देंगे.”
इसके साथ इस घटना में शामिल कई नामी गैंगस्टर जैसे अंकित भादू शेरेवाला, जितेन्द्र गोगी मान ग्रुप, गोल्डी ढिल्लों, काला राणा, आरजू बिश्नोई, शुभम लोंकार और साहिल दुहान हिसार के नामों का भी जिक्र किया गया है. एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें फायरिंग के विजुअल हैं.
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा रणदीप मालिक NIA का वॉन्टेड अपराधी है. वह वही गैंगस्टर है जिसने गुरुग्राम के एक पब में बम से हमला करवाया था. जानकारों का मानना है कि इस फायरिंग से भारत और पुर्तगाल में ड्रग तस्करों और गैंगस्टरों के बीच टकराव और बढ़ सकता है.
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना की जांच में जुट गई हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह पहला मामला है जिसमें भारतीय गैंगस्टर अपने राइवल गैंग के ठिकानों पर फायरिंग कर चुके हैं.
वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किलें, अब दोनों गैंगस्टर अलग अलग करेंगे काम