The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Lalit kumar Modi apologizes to the Indian government for viral video

'भगोड़े' ललित मोदी ने मांगी माफी, भारत सरकार पर तंज कसा था

Lalit Kumar Modi Apologizes: एक वीडियो में ललित मोदी ने खुद को भारत का सबसे बड़ा ‘भगोड़ा’ बताया था. इस वीडियो में ललित मोदी के साथ विजय माल्या भी नजर आए थे.

Advertisement
Lalit kumar Modi apologizes
एक वीडियो में ललित मोदी ने भारत सरकार पर तंज कसा था (फाइल फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
29 दिसंबर 2025 (Updated: 29 दिसंबर 2025, 02:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Kumar Modi) ने माफी मांग ली है. एक वीडियो में उन्होंने भारत सरकार पर तंज कसते हुए खुद को भारत का सबसे बड़ा ‘भगोड़ा’ बताया था. इस वीडियो में ललित मोदी के साथ विजय माल्या भी नजर आए थे. वीडियो वायरल होने के बाद केंद्र सरकार ने कहा कि वे देश के दो बड़े भगोड़ों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अब ललित ने माफी मांग ली है.

‘X’ पर पोस्ट करते हुए ललित कुमार मोदी ने लिखा,

अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो, खासकर भारतीय सरकार की, जिसके प्रति मेरे मन में सम्मान और आदर है, तो मैं क्षमा चाहता हूं. मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया और मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था. एक बार फिर, मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं.

क्या है मामला?

22 दिसंबर को ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो लंदन में विजय माल्या की बर्थडे पार्टी के दौरान बनाया गया था. वीडियो में ललित मोदी हंसते हुए खुद को और विजय माल्या के बारे में कहते सुनाई देते हैं, ‘हम दोनों भगोड़े हैं... भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े.’ ललित मोदी ने ये तंज में कहा, और मीडिया पर निशाना भी साधा.

ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 

चलो फिर से इंटरनेट ब्रेक कर देते हैं... मीडिया वालों के लिए कुछ स्पेशल, जलते रहो ईर्ष्या से.

ये पोस्ट साफ तौर पर भारत सरकार और जांच एजेंसियों पर तंज कसने वाला थी. वीडियो में दोनों कारोबारी पार्टी का मजा लेते नजर आए.

ये भी पढ़ें: ‘हम भारत के सबसे बड़े भगोड़े’, ललित मोदी और विजय माल्या ने सरकार पर कसा तंज, वीडियो वायरल

सरकार ने क्या कहा?

केंद्र सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वे देश के दो बड़े भगोड़ों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जब एक पत्रकार ने मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से ललित मोदी और विजय माल्या के इस वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा,

जो भी भगोड़े हैं, भारत सरकार प्रतिबद्ध है, जो भी हमारे कानून से भागे हैं, भागे हुए लोग हैं, उनको हम वापस लाएंगे. इस मामले में कई देशों के साथ हमारी बातचीत चल रही है.

मालूम हो कि विजय माल्या मार्च 2016 में किंगफिशर एयरलाइंस के 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन डिफॉल्ट करने के बाद भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे. जनवरी 2019 में उन्हें प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर घोषित किया गया. फिलहाल उनकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया ब्रिटेन में एडवांस स्टेज में है. हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनसे सवाल किया कि वो भारत कब लौटेंगे और कहा कि बिना कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आए उनकी याचिकाएं नहीं सुनी जाएंगी.

दूसरी तरफ ललित मोदी 2010 में आईपीएल से जुड़े मैच फिक्सिंग, टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और प्रॉक्सी ओनरशिप जैसे गंभीर आरोपों के बाद भारत छोड़कर भाग गए थे. उन पर 125 करोड़ रुपये से ज्यादा के धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.

वीडियो: भारत सरकार का ललित मोदी और विजय माल्या के वायरल वीडियो पर आया बयान

Advertisement

Advertisement

()