महिला से मिलने गए युवक को नग्न कर गर्म तवे पर बिठाया, फिर मुंह पर पेशाब किया
पीड़ित युवक का नाम राजू यादव है. वह कथित तौर पर विधवा महिला के साथ रिश्ते में था और उससे मिलने पहुंचा था. तभी महिला के घर वालों ने उसे पकड़ लिया.
.webp?width=210)
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक विधवा महिला से मिलने पहुंचे युवक के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं. महिला के परिजनों और रिश्तेदारों ने पहले उसकी रॉड से जमकर पिटाई की. उसके बाद उसे नंगा किया गया. उसके मुंह पर पेशाब किया गया. उसे गर्म तवे पर बिठाया गया. फिर उसे नग्न ही झाड़ियों के बीच से घसीटा गया. इस दौरान आरोपी उसका वीडियो बनाते रहे. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
इंडिया टुडे से जुड़े अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला मोहम्मदी थाना क्षेत्र के भरीगवां गांव का है. पीड़ित युवक का नाम राजू यादव है. वह कथित तौर पर विधवा महिला के साथ रिश्ते में था. बीती 25 सितंबर की रात कथित तौर पर महिला ने राजू को घर मिलने के लिए बुलाया था. जैसे ही वह पहुंचा, महिला के घर वालों ने उसे पकड़ लिया. पहले उसकी जमकर पिटाई की. उसके बाद उसके शरीर से सारे कपड़े उतार दिए. फिर उसका सिर मुड़वा दिया. आरोपी यहीं नहीं रुके. उन्होंने पीड़ित को गर्म तवे पर बिठाकर उसके मुंह पर पेशाब किया. इस दौरान महिला के परिजनों पीड़ित का वीडियो भी बनाया. जो बाद में वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया. पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें सत्येंद्र यादव, पुनीत यादव, जसविंद, जितेंद्र और सुमित यादव का नाम शामिल है. फिलहाल पांच आरोपियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- 'यहां धंधा बंद करेंगे, घूस देते-देते परेशान', इस कंपनी का 'दुखड़ा' पता लगते ही वित्त मंत्रालय ने लिया एक्शन
मोहम्मदी थाने के इंस्पेक्टर उमेश चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जाएगी.
वीडियो: लखीमपुर में तेंदुए से भिड़ने वाले शख्स ने कैमरे पर क्या बताया?