The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • laborer painting wall revealed his salary leaving woman speechless video viral

हवा में लटके पेंटर से महिला ने सैलरी पूछ ली, जवाब सुनकर बोली- 'आपने तो हमारी डिग्री पर थूक दिया'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला मकान की पेंटिंग कर रहे मजदूर से उसकी सैलरी को लेकर सवाल करती दिखती है. ये बातचीत सोशल मीडिया के लोगों के बीच रोजगार, डिग्री और कमाई पर बहस छेड़ देती है.

Advertisement
Instagram viral video
महिला और मजदूर की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है (Instagram)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
13 जनवरी 2026 (Updated: 13 जनवरी 2026, 10:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉर्पोरेट दुनिया में वो कैसी नौकरी जिसमें आपने अपनी सैलरी की तुलना मजदूरों की सैलरी से न की. मजाक में ही सही, लेकिन बहुतों को लगता है कि ये चाय वाले हों या ऑटो वाले, या बिल्डिंग बनाने वाले मजदूर, जिनकी कोई फिक्स सैलरी कहीं से नहीं आती, वो नौकरी करने वाले लोगों से ज्यादा ही कमाते होंगे. भारत में तो ये खराब आदत सबको है. ऑटो में बैठेंगे तो ड्राइवर से पूछ लेंगे, भैया कितना कमाते हो? सब्जी वाले से टमाटर खरीदने से पहले 'भैया कितना बचा लेते हो' का सवाल दाग ही देते हैं. 

आखिरकार, मनुष्य की जिज्ञासा का कोई अंत थोड़े है. ऐसी ही एक ‘जिज्ञासु’ महिला की एक रील इंस्टाग्राम पर वायरल है. सानिया मिर्जा नाम के अकाउंट से इसे शेयर किया गया है. इस वीडियो में मकान का रंगरोगन करने वाले एक मजदूर से बातचीत की गई है जो इंस्टा पर बड़ी बहस बन गई है. 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर कॉमेंट किया है. क्या किया है ये बाद में बताएंगे. पहले ये बताते हैं कि वीडियो में क्या है. मजदूर और महिला के बीच ऐसी क्या बात हुई, जिसने रोजगार, डिग्री और कमाई को लेकर समाज में बनी धारणाओं पर अंतहीन बहस का टॉपिक दे दिया?

इस वीडियो में दिखता है कि एक मजदूर बिल्डिंग के किसी फ्लोर की पेंटिंग के लिए रस्सियों के सहारे लटका हुआ है. वह अपना काम कर रहा होता है, तभी उस फ्लोर पर रहने वाली एक महिला उससे बातचीत की कोशिश करती है. वह मजदूर से पूछती है कि ये जो हवा में लटके हो, इससे क्या कमर में दर्द नहीं होता. मजदूर जवाब देता है, नहीं. अगला सवाल आता है, फिर तो बहुत पैसा लेते होगे? मजदूर बिना किसी झिझक के जवाब देता है- “35 हजार रुपये सैलरी है.” 

ये सुनकर महिला चौंकती है और कहती है,

35,000 सैलरी है आपकी? हमारी तो डिग्री में थूक दिया आपने.

इसके बाद बातचीत और दिलचस्प मोड़ लेती है. मजदूर कहता है,

डिग्री हम लोग भी किए हैं. मेरा भाई भी आर्मी में है. सिस्टर भी बिहार पुलिस में है.

महिला उससे पूछती है कि उसने खुद गवर्नमेंट नौकरी के लिए एग्जाम नहीं दिया? मजदूर जवाब देता है, “नहीं, मैं खेतीबाड़ी भी करता हूं. ये (पेंटिंग का काम) भी करता हूं.”

फिर तो उनसे ज्यादा पैसा कमा रहे होगे, पक्का? महिला के इस सवाल पर मजदूर जवाब देता है, 

हां उनसे ज्यादा ही है. 10 लाख का तो गन्ना बेचते हैं.

इसके साथ ही वो ये भी बताता है कि उसके काम में छुट्टी की कोई बंदिश नहीं है. जब चाहो तब छुट्टी ले लो. ये सब सुनकर महिला कुछ देर के लिए खामोश हो जाती है.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं. कुछ लोग मजदूर की मेहनत और ईमानदार कमाई की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पढ़ाई और डिग्री का असली मतलब क्या रह गया है? कई यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो उस सोच को तोड़ता है, जिसमें सिर्फ सरकारी नौकरी को ही सफलता का पैमाना माना जाता है.

c
सोशल मीडिया पर कमेंट्स

सार्थक श्रेष्ठ नाम के एक यूजर तो अपनी समस्त गणितीय प्रतिभा लगाकर मजदूर की कुल कमाई जोड़ डालते हैं. उनके मुताबिक, साल में 10 लाख का गन्ना बिक्री, 12 महीने में 35 हजार मासिक के हिसाब से सैलरी के 4 लाख 20 हजार और कुल मिलाकर 14 लाख 20 हजार की सालाना कमाई मजदूर की है. एक यूजर इसमें एक बात और जोड़ता है कि उसके पास आजादी भी है.  एक यूजर लिखते हैं, पहले मुझे इन लोगों से (मजदूरों से) सहानुभूति थी. अब जलन हो रही है. एक यूजर का कहना है कि हर कोई सिर्फ उसकी सैलरी देख रहा है. कोई उसकी मेहनत देखता और ये कि इस काम में जान का जोखिम कितना ज्यादा है?

े
सोशल मीडिया पर कमेंट

कमेंट करने वाले एक साहब लिखते हैं, लोग अक्सर सफलता को सिर्फ इस बात से आंकते हैं कि वो कितना पैसा कमा रहे हैं, लेकिन वो लाइफस्टाइल, सोशल लाइफ, शिक्षा, सुरक्षा या दूसरी जरूरी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं. एक यूजर लिखती हैं, 

उन्हें इतना कुछ उस रिस्क के लिए मिलता है, जो वो ऐसे कामों के लिए लेते हैं. हमारी डिग्री सिर्फ हमें जिंदगी के ऐसे रिस्क लिए बिना कमाने में मदद करती हैं. यह हमें उनसे ज्यादा महान नहीं बनातीं. कारीगर, बढ़ई और इलेक्ट्रीशियन बहुत कमाते हैं. ज्यादातर छोटी दुकानें भी. इसलिए सबसे अच्छा है कि आप जो भी काम करें, उससे इज्जत से अच्छा पैसा कमाएं और किसी की जेब को नुकसान न पहुंचाएं.

s
सोशल मीडिया पर कमेंट
1 मिलियन से ज्यादा लाइक

इस पोस्ट पर ऐसे और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि जितना रिस्क इस काम में है, उस हिसाब से 35 हजार की सैलरी बहुत कम है. इस पोस्ट पर अब तक एक मिलियन से ज्यादा लाइक आए हैं और 4 हजार 800 से ज्यादा कमेंट्स भी. फिलहाल, ये वीडियो सिर्फ एक महिला और मजदूर की बातचीत नहीं रह गया है, बल्कि समाज में काम, कमाई और सम्मान को लेकर चल रही बहस का कारण बन गया है.

वीडियो: इमरान खान स्टारर 'देली बेली' का बनेगा सीक्वल, राइटर ने किया कंफर्म!

Advertisement

Advertisement

()