The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • kurnool bus fire accident bike pillion claim and telangana minister petrol pump cctv andhra pradesh

बस से टक्कर या बाइक के फ्यूल टैंक फटने से हुईं 20 मौतें? बाइक सवार के दावों से सस्पेंस बढ़ा

अनुमान है कि हैदराबाद-बेंगलुरु वी-कावेरी ट्रैवल्स बस के बाइक के ऊपर से गुजर जाने के बाद फ्यूल टैंक फटने से आग लग गई. बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 19 लोगों की जलकर मौत हो गई.

Advertisement
kurnool, kurnool bus fire, kurnool bus fire accident,andhra bus fire
CCTV फुटेज में बाइक सवार ऐसी ड्राइविंग करता है कि बाइक नीचे गिरने से बाल-बाल बचती है. (India Today/PTI)
pic
मौ. जिशान
25 अक्तूबर 2025 (Published: 08:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार, 24 अक्टूबर को तड़के हुए भीषण बस हादसे में 19 यात्रियों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बस में आग लग गई, जिसमें लोग जलकर मर गए. शुरू में कहा गया कि बस की बाइक से टक्कर हुई, लेकिन अब CCTV वीडियो और बाइक सवार के साथी के बयान से सस्पेंस बढ़ गया है.

अभी तक यह थ्योरी चल रही थी कि बस की बाइक से टक्कर हो गई, जिसकी वजह से बस में आग लग गई. इसमें 19 यात्री समेत बाइक चला रहे बी शिवा शंकर की भी मौत हो गई. तेलंगाना के आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव इस हादसे के लिए बस ड्राइवर और ट्रैवल कंपनी कावेरी ट्रैवल्स को दोषी ठहरा चुके हैं. लेकिन अब एक नई थ्योरी निकलकर सामने आ रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक चला रहे बी शिवा शंकर (24) के दोस्त ने पुलिस को बताया कि बस की चलती बाइक से टक्कर नहीं हुई थी, बल्कि बाइक का पहले ही एक्सीडेंट हो चुका था. उसने दावा किया कि इसी बाइक के ऊपर बस चढ़ी थी.

कुरनूल के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) विक्रांत पाटिल ने रिपोर्ट में बताया कि पुलिस ने शंकर के दोस्त से पूछताछ की. एसपी विक्रांत पाटिल ने बताया,

"शंकर का दोस्त जो बाइक पर पीछे बैठा था, उसने हमें बताया कि वे दोनों 40 किलोमीटर दूर धोण जा रहे थे, तभी बाइक फिसल गई और वे गिर गए. ऐसा लग रहा था कि शंकर की मौके पर ही मौत हो गई, और बाइक पर पीछे बैठा दोस्त बीच में गिर गया. वो उठा और शंकर को घसीटते हुए हाईवे के किनारे ले गया. वो बाइक उठाने ही वाला था कि तभी बस वहां आ गई और बाइक के ऊपर से गुजर गई."

अनुमान है कि हैदराबाद-बेंगलुरु वी-कावेरी ट्रैवल्स बस के बाइक के ऊपर से गुजर जाने के बाद फ्यूल टैंक फटने से आग लग गई. बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 19 लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक बस ने बाइक को लगभग 300 मीटर तक घसीटा, जिससे आग तेजी से फैल गई.

पुलिस ने CCTV फुटेज भी बरामद किया है, जो पास के पेट्रोल पंप का है. वीडियो में शिवा शंकर और उसका दोस्त रात 2:24 बजे पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे. पंप पर कोई अटेंडेंट नहीं था, जिससे दोनों परेशान हो गए. वीडियो में साफ दिखता है कि शंकर गुस्से में बाइक घुमाकर निकल जाता है, और जाते-जाते बाइक लड़खड़ाती भी नजर आती है. उसकी बाइक फिसलकर गिरने से बाल-बाल बचती है.

करीब 15 मिनट बाद (2:39 बजे) बस भी वहां से गुजरती दिखती है. पुलिस का कहना है कि हादसा 2:45 बजे हुआ. लेकिन बाइक पर पीछे बैठे दोस्त की मानें तो जब बस वहां पहुंची, तब तक बाइक पहले से सड़क पर गिरी हुई थी.

इससे पहले तेलंगाना के मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने बस ड्राइवर और कावेरी ट्रैवल्स पर इस हादसे का दोष मढ़ा. उन्होंने इनके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने का वादा किया है. 24 अक्टूबर को उन्होंने NDTV से बात करते हुए कहा,

“आग लगने का शुरुआती कारण ड्राइवर की लापरवाही थी. अगर उसने टू-व्हीलर से टकराने के बाद भागने की कोशिश करने के बजाय बस रोक दी होती, तो इतनी बड़ी आग नहीं लगती.”

लेकिन अब बाइक सवार के साथी के बयान और CCTV वीडियो से हादसे के सही कारण पर सस्पेंस बढ़ गया है. आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वंगालपुडी अनीता ने कहा,

“सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई है, जिसमें परिवहन, सड़क और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल हैं. जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को सौंपी जाएगी.”

मंत्री ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है. DNA जांच भी की जा रही है ताकि मृतकों की पहचान की जा सके.

वीडियो: 'मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे नीतीश कुमार', तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा

Advertisement

Advertisement

()