The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kurnool Bus Accident Forensic Report Drunk Biker That Killed 20 Andhra Pradesh

नशे में था बाइक सवार, इसलिए 20 लोगों की जान गई? कुरनूल बस हादसे की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Kurnool Bus Accident: कुरनूल के DIG के. प्रवीण ने बताया- 'शराब के नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी… बस डिवाइडर के पास पड़ी बाइक से टकरा गई. '

Advertisement
Kurnool Bus Accident
पेट्रोल भराने गया बाइक ड्राइवर लड़खड़ाया भी था(बाएं), जिसके कुछ समय बाद ये बस हादसा हुआ. (फोटो- PTI/इंडिया टुडे)
pic
हरीश
26 अक्तूबर 2025 (Published: 04:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आंध्रप्रदेश के कुरनूल जिले में हुए बस हादसे की फॉरेंसिक रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना के दौरान बाइक सवार बी. शिव शंकर ‘नशे में गाड़ी चला रहा था’. आशंका जताई जा रही है कि उसकी बाइक गीली सड़क पर फिसल गई और वो गिर गया. इसके बाद बस से टक्कर हुई, नतीजा ये हुआ हादसे में 20 लोगों की जान चली गई.

कुरनूल के DIG के. प्रवीण ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

ड्राइवर नशे में था और बाइक की हेडलाइट काम नहीं कर रही थी. शराब के नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी…बस डिवाइडर के पास खड़ी बाइक से टकरा गई. फिर उसे कुचलते हुए लगभग 300 मीटर तक घसीटती हुई ले गई. इसके बाद विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई.

बता दें, 41 यात्रियों को ले जा रही बस द्वारा कुचली गई बाइक दुर्घटना के समय सड़क पर पड़ी हुई थी. इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई और पीछे बैठे येरी स्वामी को मामूली चोटें आईं. वहीं, बस में सवार 19 यात्रियों की भी मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि बाइक में पीछे बैठे येरी स्वामी से पूछताछ की जा रही है. कथित तौर पर उसने बाइक ड्राइवर और बाइक को खतरे से बाहर निकालने की कोशिश की थी. DIG के. प्रवीण ने आगे कहा,

पहले भी इस बात के पर्याप्त सबूत थे कि बाइक सवार नशे में था. लेकिन अब हमारे पास निर्णायक सबूत हैं, क्योंकि हमने जो विसरा सैंपल लिया था, उसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें- इस वजह से तेजी से भड़की बस में आग

बाइक ड्राइवर बी. शिव शंकर कुरनूल के बी. थंड्रापाडु गांव का रहने वाला था. ये गांव चिन्नातेकुर इलाके (जहां हादसा हुआ) से लगभग 20 किलोमीटर दूर है. वो ग्रेनाइट के कारोबार में काम करता था. गुरुवार, 23 अक्टूबर की शाम को वो अपनी मां बी. यशोदा से ये कहकर घर से निकला था कि उसे डोन में कुछ काम है.

बस दुर्घटना की जांच अब आंध्र प्रदेश पुलिस की एक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम कर रही है. पीछे बैठे येरी स्वामी के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने निष्कर्ष निकाला है कि बस से टकराने से पहले ही बाइक का एक्सीडेंट हो गया था. सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस को पता चला कि बाइक सवार ने दुर्घटना से ठीक पहले पेट्रोल भरा था.

सीसीटीवी फुटेज में शिव अपने दोस्त के साथ रात 2.24 बजे मोटरसाइकिल पर पेट्रोल पंप पर पहुंचते हुए दिखाई दे रहा है. पेट्रोल पंप से निकलते समय शिव की बाइक फिसलती हुई और लगभग गिरती हुई दिखाई दे रही है. सीसीटीवी कैमरे में रात 2.39 बजे उसी पेट्रोल पंप के पास से गुजरती हुई बस भी कैद हो गई है.

वीडियो: मुंबई बस हादसा: पुलिस की पूछताछ में क्या नई जानकारी मिली?

Advertisement

Advertisement

()