The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kuno National Park Cheetah died road accident vehicle hit gwalior madhya pradesh forest department

कूनो नेशनल पार्क से भागे दो चीते, हाईवे पर गाड़ी की टक्कर से एक की मौत, इस हफ्ते दूसरे चीते की मौत

Kuno National Park से भागे Cheetahs पर सैटेलाइट कॉलर ID से नजर रख जा रही थी. एक्सीडेंट होते ही फॉरेस्ट टीम को अलर्ट मिला. पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिसवालों को भी लाश के पास नहीं जाने दिया.

Advertisement
Cheetah Kuno National Park, Cheetah, Kuno National Park
कूनो नेशनल पार्क में 27 चीते बचे हैं. (X @KunoNationalPrk)
pic
मौ. जिशान
7 दिसंबर 2025 (Updated: 7 दिसंबर 2025, 10:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश प्रदेश के ग्वालियर में गाड़ी से टक्कर में एक चीता की मौत हो गई. राज्य के कूनो नेशनल पार्क से दो चीते भागे थे. रविवार, 7 दिसंबर को इन्हीं में से एक की घाटीगांव में सिमरिया मोड़ के पास आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मौत हुई है. मामले में ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. इस हफ्ते कूनो से चीते की यह दूसरी मौत है. शुक्रवार, 5 दिसंबर को एक शावक मरा हुआ मिला था. उसे एक दिन पहले ही उसकी मां और भाई के साथ जंगल में छोड़ा गया था.

ग्वालियर में जिस चीते की मौत हुई वो एक जवान जीता था. यह चीता जंगल से निकलकर शिवपुरी लिंक रोड पर था. फिर सड़के किनारे गाड़ी की टक्कर में उसकी तुरंत मौत हो गई. फिलहाल, कूनो से भागे दूसरे चीते की तलाश जारी है.

कुनो नेशनल पार्क के डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

"यह घटना रविवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुई. एक गाड़ी की टक्कर से चीते की मौत हो गई. हम गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ने में कामयाब रहे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं."

वन विभाग की टीम दोनों चीतों पर सैटेलाइट कॉलर ID से नजर रख रही थी. एक्सीडेंट होते ही फॉरेस्ट टीम को अलर्ट मिला. घटना की जानकारी मिलते ही घाटीगांव पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी. मौके पर मौजूद भीड़ को हटा दिया गया. यहां तक कि पुलिसवालों को भी लाश के पास नहीं जाने दिया.

मृतक चीते का शव कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा. कूनो में एक्सपर्ट्स का एक पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा. इस मामले से जुड़ी सभी प्रोसेस पूरी तरह से वन विभाग देख रहा है.

इस मौत के साथ कुनो नेशनल पार्क में चीतों की आबादी अब 27 हो गई है. इनमें 8 बड़े (5 मादा और 3 नर) और 19 भारत में जन्मे शावक शामिल हैं. मध्यप्रदेश में अब कुल 30 चीते बचे हैं, जिनमें से 27 कुनो में और 3 इस साल की शुरुआत में गांधी सागर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में ले जाए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि बचे हुए सभी चीते अच्छी सेहत में बताए जा रहे हैं.

वीडियो: झारखंड में ज़हरीली गैस लीक की वजह से दो महिला की मौत, BCCL की गैस लीक पर जिला प्रशासन ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()