The Lallantop
Advertisement

'मोनोजीत से टीचर डरते थे, कई लड़कियों को निशाना बनाया', कोलकाता गैंगरेप के आरोपी पर बड़े खुलासे

Kolkata Rape Case: कॉलेज के छात्रों ने बताया है कि कैंपस की कई लड़कियों को Monojit Mishra ने निशाना बनाया था. कॉलेज के एक सूत्र ने बताया कि मोनोजीत लड़कियों की तस्वीरों को एडिट करके अपने दोस्तों के बीच वायरल करता था. लड़कियों से कहता था 'मुझसे शादी करोगी'.

Advertisement
kolkata rape case update accused monojit misra targeted several girls in law college
मोनोजीत के खिलाफ पहले भी छेड़छाड़ और उत्पीड़न जैसी कई शिकायतें दर्ज की गई थीं (फोटो: फेसबुक)
pic
अर्पित कटियार
29 जून 2025 (Updated: 29 जून 2025, 02:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

“तुई अमय बिये कोरबी?” यानी “क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” कोलकाता गैंगरेप का मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा (Monojit Misra) कॉलेज की लड़कियों से यही सवाल पूछता था. यहां तक कि जिस लड़की का उसने कथित तौर पर बलात्कार किया, उससे भी मोनोजीत ने बातचीत शुरू करने से पहले यही सवाल पूछा था. TOI ने एक रिपोर्ट छापी है. जिसमें लॉ कॉलेज के छात्रों के हवाले से ये बात लिखी गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मोनोजीत मिश्रा के कुछ जूनियर्स और क्लासमेट्स ने बताया कि वो हमेशा से ही यौन दुराचार और हिंसा के प्रति झुकाव रखता था. कैंपस की कई लड़कियों को मोनोजीत ने निशाना बनाया था. कॉलेज के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) को बताया कि मोनोजीत लड़कियों की तस्वीरों को एडिट करके अपने दोस्तों के बीच वायरल करता था. उसने बताया,

वह लड़कियों के साथ बिताए गए निजी पलों का शूट करता था और अपने दोस्तों को दिखाता था. उसे लगभग हर चीज का वीडियो रिकॉर्ड करने की आदत थी. मोनोजीत और उसके साथी महिलाओं की तस्वीरें खींचते थे और उन्हें ग्रुप में पोस्ट करते थे. उन्हें बॉडी शेमिंग और बदनाम करते थे.

एक सूत्र ने बताया कि मोनोजीत के खिलाफ छेड़छाड़, उत्पीड़न जैसी कई शिकायतें दर्ज की गई थीं. तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) को भी इस बारे में सचेत किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. तीसरे वर्ष के एक छात्र ने TOI को बताया, 

कॉलेज के अधिकारियों को सब कुछ पता था और उन्होंने मोनोजीत को पूरा सहयोग दिया.

यह कोई एक-आध घटना नहीं थी. कुछ मौजूदा छात्रों ने बताया कि वे उससे इतने डरे हुए थे कि उन्होंने कॉलेज जाना ही बंद कर दिया था. एक छात्र ने बताया,

हममें से कुछ ने पिछले साल 'रिक्लेम द नाइट' आंदोलन में हिस्सा लिया था. मोनोजीत ने हमें बुलाया, धमकाया और विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए हममें से कुछ की पिटाई भी की.

बताते चलें कि "रिक्लेम द नाइट" (Reclaim the Night) एक महिला मुक्ति आंदोलन है. जिसका उद्देश्य महिलाओं को रात के समय सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षित महसूस कराना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है. एक अंदरूनी सूत्र ने TOI को बताया कि मोनोजीत खुलेआम कहता था कि उसे कुछ नहीं होगा. क्योंकि, उसकी राजनीतिक नेताओं तक पहुंच है. इसकी वजह से उसे कुछ भी करने की खुली छूट थी. आगे बताया कि वह कॉलेज के बॉस की तरह व्यवहार करता था. शिक्षक और गार्ड उससे डरते थे. जबकि वह कुछ समय से सिर्फ एक कर्मचारी था. एक पूर्व छात्र ने बताया कि मोनोजीत के खिलाफ कई बार गरियाहाट पुलिस स्टेशन में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: 'विधायक का करीबी, कॉलेज छोड़ने के बाद भी वहां गुंडई... ' कोलकाता रेप केस के आरोपी पर बड़े खुलासे

क्या था पूरा मामला?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता बुधवार, 25 जून की दोपहर परीक्षा संबंधी फॉर्म भरने के लिए कॉलेज पहुंची थी. मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसका रेप किया. दो अन्य आरोपियों की पहचान 19 साल के जैब अहमद और 20 साल के प्रमित मुखर्जी के तौर पर हुई है.

अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि मुख्य आरोपी ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. जिसे उसने ठुकरा दिया था. क्योंकि वो पहले से किसी रिश्ते में थी. उसने आरोप लगाया कि आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने उसके बॉयफ्रेंड को भी जान से मारने और उसके माता-पिता को गिरफ्तार करवाने की धमकी दी. आगे दावा किया कि आरोपी ने उसे जबरन कॉलेज कैंपस में बंद कर दिया. विरोध के बावजूद उसे जबरन पकड़ा और उससे बलात्कार किया. पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपियों को गुरुवार, 26 जून को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद गुरुवार, 27 जून को उन्हें अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया.

वीडियो: कोलकाता गैंगरेप केस पर TMC नेताओं के बयान पर पार्टी ने किया किनारा, क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement