The Lallantop
Advertisement

SIT का गठन, गार्ड गिरफ्तार, BJP का प्रदर्शन, कोलकाता रेप केस में दिनभर क्या-क्या हुआ?

बंगाल पुलिस और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की गई. जिसके बाद पुलिस ने BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

Advertisement
Kolkata Law Student Gangrape
बाई ओर बंगाल में BJP के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार. दाई ओर बंगाल पुलिस से भिड़ते BJP कार्यकर्ता. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
28 जून 2025 (Published: 10:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल में लॉ स्टूडेंट से रेप मामले में पुलिस ने पांच सदस्यों की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है. इंडिया टुडे से जुड़े राजेश साहा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस SIT को ACP प्रदीप कुमार घोषाल लीड करेंगे. पुलिस ने इस मामले में अभी तक चार आरोपियों को गिरप्तार किया है. जिसमें मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के TMC छात्र संगठन से जुड़े होने की बात सामने के बाद से तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं और विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं.

शनिवार 28 जून को BJP के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें BJP के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भी हिस्सा लिया.

प्रदर्शन के दौरान बंगाल पुलिस और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की गई. जिसके बाद पुलिस ने सुकांत मजूमदार समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

इस दौरान सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की यही स्थिति है, ममता बनर्जी ने इसे बर्बाद कर दिया है."  

इसके अलावा पुलिस ने कई अन्य BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घटना की निंदा करते एक चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया. इसमें पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर सतपाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और सांसद बिप्लब कुमार देब और मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं.

cms
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से जारी प्रेस रिलीज.
कोलकाता रेप केस?

कोलकता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के कैंपस के अंदर एक फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ कथित तौर पर रेप हुआ. पीडि़ता ने आरोप लगाये कि 31 साल के मनोजित मिश्रा ने उसे शादी का प्रपोजल दिया था, जिसे उसने इनकार कर दिया था. मनोजित उसी कॉलेज का पूर्व छात्र और वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) का जनरल सेक्रेटरी है. इसके बाद 25 जून की दोपहर पीड़िता अपना एग्जाम फॉर्म भरने के लिए कॉलेज गई हुई थी. इस दौरान मनोजित और उसके दो अन्य साथियों ने मिलकर उसके साथ कथित तौर पर रेप किया. 

इसके अगले दिन 26 जून को पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों मोनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने कथित संलिप्तता और जानबूझकर घटना को रोकने में लापरवाही बरतने के आरोप में सेक्योरिटी गार्ड को भी हिरासत में लिया.

वीडियो: जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के दौरान भगदड़, 500 लोग घायल, 8 की स्थिति गंभीर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement