The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Khan Sir Reception Interaction With Tejashwi Yadav Alakh Pandey Mukesh Sahani

खान सर की शादी का 'तेजस्वी यादव मॉडल' क्या है? रिसेप्शन में नेता-मंत्रियों के साथ तस्वीरें वायरल

Khan Sir Reception Video: खान सर को बधाई देने के लिए राज्य के और देश के कई नामचीन चेहरे रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए. इसी पार्टी में Tejashwi Yadav भी पहुंचे, जिनसे खान सर की बातचीत का वीडियो वायरल है.

Advertisement
Khan Sir Reception Video
खान सर की तेजस्वी यादव के साथ बातचीत वायरल है. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
3 जून 2025 (Published: 10:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर ने हाल ही में अपने एक क्लास में अपनी शादी (Khan Sir Marriage) की सूचना दी थी. सोमवार, 2 जून को पटना के एक होटल में इसी शादी की रिसेप्शन पार्टी (Khan Sir Reception Party) रखी गई. जिसमें बिहार के बड़े नेता, मंत्री और एजुकेटर शामिल हुए. साथ ही पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Khan Sir Tejashwi Yadav) भी. इस रिसेप्शन का एक वीडियो वायरल है, जिसमें खान सर तेजस्वी के साथ बातचीत में अपनी शादी का ‘तेजस्वी मॉडल’ बता रहे हैं.

क्या है ये मॉडल?

वायरल वीडियो में RJD नेता तेजस्वी यादव खान सर से पूछते हैं- ‘क्या हुआ, ब्याह कब था?’ इसके जवाब में खान सर कहते हैं,

अभी जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था, उसी बीच में. एकदम मॉडल आप ही का था सर. चुपचाप से शादी करो, फिर बाद में बताना है. शादी में सिर्फ़ 12-13 लोग ही थे सर. जैसे आप किए, वैसे ही… हमको लगा कि हम कैसे शादी करेंगे. फिर आप ही का कर लिए सर…

नेता-मंत्री-एजुकेटर सब पहुंचे

खान सर को बधाई देने के लिए राज्य के और देश के कई नामचिन चेहरे रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए. आजतक से जुड़े अनिकेत कुमार की ख़बर के मुताबिक़, बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, बिहार के उद्योग मंत्री नितीश मिश्रा और केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद पहुंचे.

Image
बिहार के उद्योग मंत्री नितीश मिश्रा की खान सर से मुलाक़ात. (फ़ोटो- X/@mishranitish)

इसके अलावा, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी समेत कई और राजनीतिक हस्ती शामिल हुए. बताया गया कि इस रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर साबरी ब्रदर्स भी पहुंचे थे. जिन्होंने अपनी गायकी से पार्टी में सभी का मनोरंजन किया.

Image
बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी खान सर की शादी का रिसेप्शन पार्टी में. (फ़ोटो- X/@sonofmallah)

ये भी पढ़ें- खान सर ने BPSC चेयरमैन के नार्को टेस्ट की मांग कर डाली

वहीं, फिजिक्स वाला के ओनर अलख पांडे और एजुकेटर नीतू मैम भी पहुंचीं. रिसेप्शन में लोगों का अभिवादन करने के लिए मंच पर ख़ुद खान सर और उनकी पत्नी मौजूद थीं. साथ में खान सर के माता-पिता भी मौजूद थे.

रिपोर्ट के मुताबिक़, खान सर ने 7 मई को एएस खान नाम की लड़की से शादी की है. बताया जा रहा है कि खान सर की पत्नी भी बिहार से ही हैं. इस शादी को प्राइवेट रखा गया था. जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी. उन्होंने इस बात की पुष्टि कोचिंग में पढ़ाते हुए की. जिसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है.

वीडियो: सोशल लिस्ट : BPSC Protest के बीच खान सर को नोटिस, Fake News वायरल, वहीं मीडिया ने क्या खोजा?

Advertisement