काम से लौट रही महिला आईटी कर्मचारी का होटल कर्मी ने बीच रास्ते किया यौन शोषण
चेन्नई के आईटी हब थोरईपक्कम में एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. महिला एक आईटी कंपनी में काम करती है. घटना के वक्त वह घर जा रही थी. रास्ते में आरोपी ने उसे पकड़ कर खींचा और यौन शोषण किया.

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक महिला IT कर्मचारी का कथित तौर पर एक होटल कर्मचारी ने यौन शोषण किया. पीड़ित महिला केरल की रहने वाली है. 12 मई की रात 10 बजे वो घर लौट रही थी. आरोप है कि उसी दौरान होटल में काम करने वाले एक युवक ने उसे खींच लिया और यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद से पीड़ित महिला काफी डरी हुई है. पुलिस उसकी काउंसलिंग कर रही है.
चेन्नई में महिला आई कर्मचारी का यौन शोषणचेन्नई का IT हब है- थोरईपक्कम. IT के तमाम दफ्तर इस इलाके में हैं. देर रात तक शिफ्टें चलती हैं. काम करने वालों में महिलाएं भी होती हैं. कई बार उन्हें दफ्तर से घर वापस लौटने में रात भी हो जाती है. इंडिया टुडे की रिपोर्टर अनघा के मुताबिक, पीड़िता यहीं की एक IT कंपनी में काम करती है. घटना की रात वो दफ्तर का काम खत्म करके पैदल ही घर वापस लौट रही थी. तभी रास्ते में योगेश्वरन नाम के होटल कर्मचारी ने उसे पीछा करके पकड़ लिया. आरोपी ने कथित तौर पर महिला का मुंह दबाकर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को सुनसान जगह ले जाने की कोशिश कर रहा था. तभी पीड़िता ने उसके हाथ पर काट लिया और जोर से चिल्लाकर बचाने की गुहार लगाई. आसपास कुछ लड़के फुटबॉल खेल रहे थे. वे वहां पहुंच गए. कुछ स्थानीय लोग भी लड़की की आवाज सुनकर उसे बचाने के लिए भागे. उन्होंने आरोपी को दबोच लिया. अब वह पुलिस की हिरासत में है.
होटल में काम करता था आरोपीपुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला थोरईपक्कम में ही एक पीजी में रहती है. वहीं 24 साल का आरोपी योगेश्वरन तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक अभी तक की पूछताछ में योगेश्वरन ने बताया कि पहले वो जिस होटल में काम करता था, वहां उसने पीड़िता को देखा था. इसका मतलब ये है कि आरोपी लंबे वक्त से महिला का पीछा कर रहा था. पुलिस अब तमाम एंगल्स से मामले की जांच में जुट गई है.
वीडियो: BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ की वापसी की कहानी