The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kerala Ragging Five Class 12 Students Beat Junior Fracture His Hand

केरल में रैगिंग का दूसरा मामला, 11वीं के छात्र का हाथ तोड़ दिया

Ragging की घटना Kerala के कन्नूर में बुधवार, 12 फरवरी के दिन हुई. आरोपी छात्रों ने एक जूनियर छात्र को ‘सीनियर्स का सम्मान न करने’ की बात पर पीट दिया. क्या-क्या हुआ?

Advertisement
Kerala Ragging Five Students Beat Junior Fracture His Hand
केरल में रैगिंग का दूसरा मामला (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
14 फ़रवरी 2025 (Published: 07:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल से एक और रैगिंग की घटना सामने आई है. हायर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं कक्षा के पांच छात्रों पर अपने जूनियर छात्र मोहम्मद निहाल की पिटाई करने का आरोप है. निहाल ने पुलिस को बताया कि पिटाई से उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया और उसे दूसरी गंभीर चोटें आईं. स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने भी आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, रैगिंग की घटना केरल के कन्नूर में बुधवार, 12 फरवरी के दिन हुई. आरोपी छात्रों ने 11वीं कक्षा के मोहम्मद निहाल को ‘सीनियर्स का सम्मान न करने’ की बात पर पीट दिया. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, FIR के मुताबिक, छात्रों ने उसे स्कूल की कैंटीन में रोका और उसे लात मारी, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हुआ और दूसरी गंभीर चोटें आईं.

हमले के बाद निहाल को थालास्सेरी कॉपरेटिप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. शिकायत मिलने के बाद कोलावल्लूर पुलिस ने पांच छात्रों के खिलाफ शारीरिक चोट पहुंचाने और 'गैरकानूनी तरीके से रोकरने' का मामला दर्ज कर लिया. इनमें से तीन छात्रों की पहचान कर ली गई है. सभी आरोपी छात्र 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं.

इसके अलावा एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्कूल की ओर से रैगिंग पर रिपोर्ट मिलने के बाद, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केरल एंटी-रैगिंग एक्ट की धारा 3 और 4 (एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के भीतर रैगिंग) के तहत भी मामला दर्ज करेगी.

स्कूल प्रशासन ने क्या कहा?

स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा,

“एंटी-रैगिंग कमेटी ने बैठक कर घटना की जांच की इसके अलावा स्कूल के CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है. हम जल्द ही पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे.”

इसे भी पढ़ें - तालाब में डूबी बेटी को बचाने गए भाई और मां, उन्हें बचाने गए दो अन्य लोग भी डूबे, पांचों की मौत

केरल में ये पहला रैगिंग का मामला नहीं है. इस घटना के ठीक दो दिन पहले केरल के ही कोट्टायम के एक नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग के आरोप में पांच कॉलेज छात्रों को गिरफ्तार किया गया था.

वीडियो: ट्रंप से मीटिंग के बाद PM Modi ने दिया MEGA फॉर्मुला

Advertisement