The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kerala Palakkad Police caught gold smuggling 70 lakh rupees cash in custom made jacket tamil nadu coimbatore

बाइक से जा रहे शख्स पर पुलिस को शक हुआ, जैकेट चेक की तो नोटों की गड्डियां निकलीं गड्डियां!

Kerala के Palakkad में पुलिस ने गाड़ी चेक करने के दौरान तस्करी की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ा. पुलिस ने उसके पास से 70 लाख रुपये कैश और 200 ग्राम सोने से भरा एक कस्टम जैकेट बरामद किया है.

Advertisement
Gold Smuggling in Jacket, Gold Smuggling, Jacket, cash, kerala
केरल में पुलिस ने कैश और सोने से भरी जैकेट बरामद की. (India Today)
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
20 मई 2025 (Published: 12:14 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले से केरल में तस्करी करने जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस तस्करी में सोने और नकदी को एक खास जैकेट में छिपा कर ले जाने की कोशिश की गई थी. यह मामला पलक्कड़ जिले के वेलंथवालयम इलाके का है, जहां पुलिस गाड़ियों की नियमित चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने तीन व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा. उनमें से एक का पहनावा देखकर पुलिस को कुछ शक हुआ.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने उस व्यक्ति से शर्ट उतारने को कहा. इसके बाद पुलिस ने देखा कि उसने एक काले रंग का जैकेट पहना हुआ था. इस जैकेट में कई छुपी हुई जेबें थीं. पुलिस ने जैकेट की जांच की तो उसमें 70 लाख रुपये कैश और 200 ग्राम सोना बरामद हुआ.

इस व्यक्ति की पहचान सागर के रूप में हुई है. सागर और उसके दो साथी मणिकंदन और संदीप को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है.

इसी तरह कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़ा गोल्ड तस्करी का मामला बीते दिनों सामने आया था. रान्या राव को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था. उन पर आरोप लगा कि वो 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रही थीं, जिसकी कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपये थी. उनके शरीर पर बंधी बेल्ट में सोने की ईंटें छिपाई गई थीं.

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) को टिप मिली थी. DRI ने कार्रवाई करते हुए 3 मार्च को अमीरात की फ्लाइट से दुबई से आने पर एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया था. रान्या राव 2023 से 2025 तक 52 बार दुबई की यात्रा कर चुकी थीं. उन्होंने 45 बार एक ही दिन में भारत से दुबई और दुबई से भारत की यात्रा की थी. अधिकारियों को रान्या के ट्रेवल पैटर्न पर शक हुआ और एक स्पेशल ऑपरेशन के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया.

वीडियो: सवाल- प्रोफेसर खान के पोस्ट में क्या एंटी नेशनल था, रेणु भाटिया कोई जवाब ही नहीं दे पाईं

Advertisement