The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kerala man suicide after video viral woman accuses him of sexual misconduct

महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद शख्स ने अपनी जान दे दी

Kerala Man Suicide: परिवार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद दीपक को ‘साइबर बुलिंग’ का सामना करना पड़ा, जिससे वह डिप्रेशन में चला गया और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.

Advertisement
Kerala man suicide
मृतक की पहचान ‘दीपक यू’ के तौर पर हुई है. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
19 जनवरी 2026 (Published: 10:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल में एक 42 साल के शख्स ने अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान ‘दीपक यू’ के तौर पर हुई है. परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक महिला ने दीपक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के बाद दीपक को ‘साइबर बुलिंग’ का शिकार होना पड़ा. इससे आहत होकर उसने अपनी जान दे दी.

पूरा मामला क्या है?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना रविवार, 18 जनवरी की है. दीपक कोझिकोड के गोविंदपुरम का रहने वाला था. सुबह करीब सात बजे उसके माता-पिता ने जगाने की कोशिश की. कई बार दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बावजूद उसने कोई जवाब नहीं दिया. घबराए हुए माता-पिता ने पड़ोसियों की मदद ली और जबरदस्ती दरवाजा खोला, लेकिन दीपक अंदर मृत पाया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले इंटरनेट पर एक वायरल वीडियो सामने आया था. इसमें एक महिला ने दावा किया कि दीपक ने कथित तौर पर एक भीड़ भरी बस में यात्रा के दौरान उसे कई बार ‘गलत तरीके’ से छुआ. दीपक के माता-पिता ने बताया कि वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. इसके बाद दीपक को ऑनलाइन ट्रोलिंग और बदसलूकी का सामना करना पड़ा, जिससे वह डिप्रेशन में चला गया और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.

ये भी पढ़ें: वीडियो बनाया, सॉरी बोल और फिर खुदकुशी कर ली, गुजरात में महिला की मौत जांच के घेरे में

परिवार ने महिला पर ऑनलाइन पब्लिसिटी के लिए दीपक की इमेज खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी पूरी जिंदगी विवादों से दूर रहा. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

वीडियो बनाने वाली महिला की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, दीपक की मौत की खबर के बाद वह भी साइबर ट्रोलिंग का शिकार हो गई है.

(नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

वीडियो: महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर का सुसाइड, हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

Advertisement

()