The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kerala Man Stage Road Accident To Win Over Woman, Arrested

लड़के ने प्रेमिका को सड़क हादसे में बचाया, लड़की ने पुलिस से CCTV फुटेज मंगवा ली, फिर खुला असली खेल

Kerala Man Stages Road Accident: केरल में एक व्यक्ति ने प्रेमिका के घरवालों को इंप्रेस करने के लिए सड़क दुर्घटना का नाटक करवाया. फिर उसे बचाने भी खुद पहुंच गया. ये सारा मामला CCTV कैमरा में रिकॉर्ड हो गया.

Advertisement
Kerala Man Stages Road Accident
इंप्रेशन के लिए करवाया प्लान एक्सीडेंट. (फोटो- आजतक)
pic
रितिका
9 जनवरी 2026 (Updated: 9 जनवरी 2026, 11:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्मों में आपने खूब देखा होगा कि प्रेमिका के घरवालों को इंप्रेस करने के लिए लड़का कई तरकीबें अपनाता है. कहीं प्रेमी नौकर बन जाता है, तो कहीं ड्राइवर. आप कह सकते हैं कि ये सिर्फ फिल्मों में ही होता है. असल जिंदगी में ऐसा कौन करता है? मगर हम कहेंगे कि करने वाले सब कुछ करते हैं जनाब. कोई-कोई तो इतना बड़ा कारनामा कर जाते हैं कि उन्हें जेल तक हो जाती है. ऐसा ही एक मामला केरल के पथानामथिट्टा से सामने आया है.

हुआ यूं कि एक भाईसाहब अपनी प्रेमिका के घरवालों पर इंप्रेशन जमाना चाहते थे. इस वजह से उन्होंने लड़की का फर्जी एक्सीडेंट करवाया. फिर उसे बचाने भी खुद जा पहुंचा. मतलब मारेंगे भी हम ही और बचाएंगे भी हम ही. मगर लड़के की चालाकी ज्यादा दिन चली नहीं. क्योंकि जब पुलिस ने CCTV कैमरा खंगाला. कुछ और जांच कि तो समझ आया कि लड़की की स्कूटी को टक्कर मारना, उसे रेस्क्यू करना, अस्पताल पहुंचाना सब एक नाटक था और कुछ नहीं.

इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबीमोल की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 23 दिसंबर को शाम 5:30 के आसपास घटी. लड़की कोचिंग क्लास के बाद अपने घर जा रही थी. उसी दौरान एक गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. CCTV में सामने आया कि स्कूटी को टक्कर मारने से पहले अजय (लड़के का दोस्त) ने कुछ देर उसका पीछा किया और फिर उसे टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. अब यहां से शुरू होता है फिल्मी सीन.

लड़की के गिरने के बाद रंजीत तुरंत वहां पहुंचता है और आसपास मौजूद लोगों को भरोसा दिलवाता है कि वो उसका पति है. इसके बाद लड़की को मरहम-पट्टी के लिए तिरुवल्ला के एक अस्पताल में ले जाया गया.

रंजीत के अचानक घटनास्थल पर पहुंचने की बात लड़की को भी खटकने लगी. उसे कुछ अजीब लगा. ये बात उसने पुलिस के सामने भी रखी. फिर पुलिस ने CCTV फुटेज समेत रंजीत के कॉल डिटेल्स की जांच की. जिसमें पता लगा कि एक्सीडेंट का नाटक रंजीत और अजय ने लड़की के पेरेंट्स की सहानुभूति हासिल करने के लिए किया था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है.

वीडियो: बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

Advertisement

()