The Lallantop
Advertisement

लिव-इन में हुए दो बच्चे, दोनों को दफनाया दिया, महीनों बाद कंकाल लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा, लड़की पर आरोप लगाए

पुलिस ने बताया कि 22 साल की युवती और 25 साल का युवक लिव-इन में रह रहे थे. इस दौरान दोनों को अलग-अलग समय पर बच्चे हुए. उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

Advertisement
kerala live in couple arrested newborns murder police remains
एक लिव-इन कपल को उनके दो नवजात बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
30 जून 2025 (Published: 11:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल के त्रिशूर जिले में पुलिस ने एक लिव-इन कपल को उनके दो नवजात बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक खुद ही नवजात शिशुओं के कंकाल लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया. पुलिस ने बताया कि 22 साल की युवती और 25 साल का युवक लिव-इन में रह रहे थे. इस दौरान दोनों को अलग-अलग समय पर बच्चे हुए. जिनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

इंडिया टुडे से जुड़ी शिबिमोल की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, 29 जून की है. भविन नाम के युवक ने बच्चे का अवशेष लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा. उसने पुलिस से बताया कि वह 22 साल की अनीशा के साथ साल 2020 से लिव-इन में रह रहा है. इस दौरान उन्हें दो बच्चे हुए. लेकिन बच्चों को जन्म के तुरंत बाद गुपचुप तरीके से दफना दिया गया. ताकि बच्चा पैदा होने की जानकारी किसी को न हो. इस दौरान दोनों की शादी न होने के कारण किसी को इसकी जानकारी भी नहीं दी.

पुलिस के अनुसाल अनीशा ने साल 2021 में अपने घर के बाथरूम में अकेले पहले बच्चे को जन्म दिया. उसने दावा किया कि डिलीवरी के दौरान बच्चे की गर्भनाल उसकी गर्दन में फंस गई थी. इससे बच्चे की मौत हो गई.  तब कपल ने घर के अंदर ही गुपचुप तरके से दफना दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में अनीशा ने दुसरे बच्चे को जन्म दिया था. इस दौरान जब बच्चा रोने लगा तो उसका मुंह दबा दिया गया. ताकि आस-पास के लोग कुछ न सुन सकें. इससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद भविन ने उसे भी अंबल्लूर स्थित अपने घर के पीछे दफना दिया. इस घटना के आठ महीने बाद बच्चे के अवशेष बाहर निकाला. 

भविन रविवार को दोनों नवजातों के हड्डियों के अवशेष लेकर खुद थाने पहुंचा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक  बाविश को कथित तौर पर शक था कि अनीशा का किसी से प्रेम-संबंध है. इसी वजह से पिछले कुछ महीनों में दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहे. भविन को डर था कि वह किसी और से शादी करने की योजना बना रही है. बदला लेने के लिए वह कथित तौर पर कंकाल के अवशेष लेकर पुलिस स्टेशन गया था.

त्रिशूर ग्रामीण एसपी बी कृष्ण कुमार ने कहा कि फॉरेंसिक जांच में यह मानव शिशुओं की हड्डियां पाई गई हैं. मामले की आगे की जांच जारी है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि ये प्राकृतिक मृत्यु थीं. या इनमें हत्या का कोई पहलू भी शामिल है. फॉरेंसिक और वैज्ञानिक जांच की जा रही है.

 

 

वीडियो: केरल में जुम्बा पर विवाद, सरकार के आदेश पर मुस्लिम संगठन क्यों हो गए खिलाफ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement