The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kerala Engineering Student Illegal Fire Spitting Car Modificaion Fined 1 lakh From Bengaluru RTO

कार के एग्जॉस्ट से आग निकाल रहा था युवक, ऐसा जुर्माना ठुका कि चीख भी निकल गई होगी!

लड़के ने 70,000 रुपये में एक सेकंड हैंड होंडा सिटी खरीदी थी. बाद में उसने कार में मन मुताबिक मॉडिफिकेशन भी कराया. इसमें उसने कार में पेंट कराया, साइलेंसर तेज कर दिया और गाड़ी में एक ओर 'बैंगर' लिखवाया. लड़के ने कार के एग्जॉस्ट में भी कुछ मॉडिफिकेशन कराया था जिसके चलते उसमें से आग निकल रही थी.

Advertisement
Bengaluru
केरल में इंजीनियरिंग के छात्र को स्टंट करना भारी पड़ा. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
प्रगति पांडे
16 जनवरी 2026 (Updated: 16 जनवरी 2026, 11:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कई तरह के पैंतरे आजमाते हैं. कई बार ये पैंतरे उल्टे भी पड़ जाते हैं. केरल में एक इंजीनियरिंग छात्र पैंतरेबाजी से वायरल तो हो गया, लेकिन उसे भी लेने के देने पड़ गए. भाईसाहब ने अपनी कार मॉडिफाई कराई थी और उसके एग्जॉस्ट में ऐसा मॉडिफिकेशन कराया जिससे उसमें आग निकलने लगी. कुछ लोगों ने इसकी शिकायत कर दी और पुलिस ने छात्र को धर लिया. साथ ही 1 लाख 11 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी ठोक दिया. 

मामला बेंगलुरु का बताया जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कन्नूर जिले के रहने वाले लड़के ने 70,000 रुपये में एक सेकंड हैंड होंडा सिटी खरीदी थी. बाद में उसने कार में मन मुताबिक मॉडिफिकेशन भी कराया. इसमें उसने कार में पेंट कराया, साइलेंसर तेज कर दिया और गाड़ी में एक ओर 'बैंगर' (बहुत अच्छे और जोशीले गाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द ) लिखवाया. लड़के ने कार के एग्जॉस्ट में भी कुछ मॉडिफिकेशन कराया था जिसके चलते उसमें से आग निकल रही थी.

वायरल होने के लिए छात्र कार के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगा. एक वीडियो में उसकी कार के एग्जॉस्ट से आग निकलती देखी जा सकती है. लेकिन कई यूजर्स को ये 'कूल' नहीं लगा और उन्होंने इसकी शिकायत कर दी. इसके बाद पुलिस ने छात्र पर 1 लाख 11 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया.

मामले पर एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि उन्हें वीडियो के संबंध में कई शिकायतें मिल चुकी थीं. इसके बाद उन्होंने कार को उत्तरी-पूर्वी बेंगलुरु के एक इलाके से बरामद किया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार की जांच में पाया कि गाड़ी में कई गैर कानूनी मॉडिफिकेशन कराए गए हैं. इसके लिए भारी जुर्माना देना पड़ता है. और यह जुर्माना लगाने का हक केवल RTO के पास होता है.

यह भी पढ़ें: RTO चाचा के घर से चुराया 5 करोड़ का सोना, फिर बॉयफ्रेंड संग खरीदी 25 लाख की कार, पकड़ी गई भतीजी

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें कार के एग्जॉस्ट से आग निकलती हुई दिखाई दे रही है. साथ ही RTO द्वारा पुलिस को दी गई लिखित शिकायत और जुर्माने की रसीद भी दिखाई गई है. पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया है.

इस पोस्ट में ट्रैफिक पुलिस ने लिखा,

'एग्जॉस्ट से आग निकल रही है? तो कीमत चुकाने के लिए तैयार रहिए. पब्लिक सड़कें स्टंट करने की जगह नहीं हैं.'

बता दें कि छात्र ने जुर्माने की राशि भर दी है.

वीडियो: दुनियादारी: क्या ट्रंप के नरम पड़ने पर खामेनेई ने हालात संभाल लिए?

Advertisement

Advertisement

()