दहेज के लिए बहू को भूखा रखकर मारा, 21 किलो रह गया वजन, कोर्ट ने पति-सास को सुनाई उम्रकैद
चंटूलाल और तुषारा की शादी 9 दिसंबर, 2013 को हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक शादी के वक्त चंटूलाल के परिवार वालों ने तुषारा के परिवार से 20 सोने के सिक्के और 2 लाख रुपये दहेज की मांग की थी. शादी के बाद भी जब तुषारा का परिवार इस डिमांड को पूरा नहीं कर सका तो चंटूलाल का परिवार उनसे जमीन ट्रांसफर करने की जिद पर अड़ गया.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: पहलगाम के बाद बौखलाया पाकिस्तान, बॉर्डर पर इतना लाव-लश्कर जमा कर लिया