The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kedarnath: 2 Dead, 3 Injured After Landslide In Jungle Chatti Area of Kedarnath Route

केदारनाथ यात्रियों के साथ एक और हादसा, पैदल यात्रा मार्ग पर गिरा पहाड़ से मलबा, 2 की मौत

Kedarnath Route Landslide: हादसा जंगल चट्टी के पास बिजली पोल नंबर 153 के पास हुआ. यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है.

Advertisement
Kedarnath: 2 Dead 1 Injured After Landslide In Jungle Chatti Area of Kedarnath Route
भूस्खलान के बाद सुरक्षित स्थान पर जाते लोग. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
18 जून 2025 (Published: 04:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बुधवार, 18 जून को भूस्खलन (Kedarnath Route Landslide) हो गया.  इस दौरान 3-4 लोग पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. तीन लोग घायल हैं. लैंडस्लाइड के बाद से एक शख़्स लापता है. हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर की तरफ बढ़ रहे थे. 

आजतक से जुड़े इनपुट के मुताबिक, हादसा जंगल चट्टी के पास बिजली पोल नंबर 153 के पास हुआ. यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है. हादसे की सूचना मिलते ही NDRF और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. राहत और बचाव कार्य शुरू किया. अब तक दो शवों को बरामद कर लिया गया है. तीन घायल यात्रियों को कंडी के ज़रिए गौरीकुंड भेजा गया है.

रेस्क्यू टीम के मुताबिक, एक और व्यक्ति के खाई में गिरने की संभावना जताई जा रही है. उसकी तलाश की जा रही है. घायलों की स्थिति और मृतकों की पहचान की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है. 

हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन पहाड़ी मार्ग पर फिसलन और दुर्गम रास्ते को संभावित कारण माना जा रहा है. प्रशासन ने यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है.

इससे पहले 15 जून को केदारनाथ के पास गौरीकुंड में सुबह क़रीब 5 बजे हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इसमें पायलट समेत सभी 7 यात्रियों की मौत हो गई थी. मरने वालों में महाराष्ट्र का 2 साल का बच्चा भी शामिल है. 

हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड के लिए उड़ा था. शुरुआती जांच में पाया गया है कि घाटी में बादल थे. विजिबिलिटी ठीक नहीं थी. फिर भी हेलिकॉप्टर उड़ाया गया.

वीडियो: चिराग पासवान ने NDA नेताओं पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए क्या कहा?

Advertisement