The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • karnataka women says husband blackmailed to sleep with his friends

'पति ने कमरे में कैमरा लगाकर मेरे वीडियो बनाए, फिर दोस्तों को भेजकर...', पत्नी के संगीन आरोप

कर्नाटक में एक महिला ने अपने पति को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं. उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने अपने दोस्तों को उसके प्राइवेट फोटो और वीडियो भेजे. उसे ब्लैकमेल किया कि वह उनके साथ संबंध बनाए नहीं तो वह वीडियोज लीक कर देगा.

Advertisement
karnataka women says husband blackmailed to sleep with his friends
आरोपी इनामुल (बाएं) के साथ पीड़ित महिला की शादी की तस्वीर. (Photo: ITG)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
3 अक्तूबर 2025 (Published: 03:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के पुट्टेनहल्ली में एक पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. पत्नी को ऐसा करने के लिए वह ब्लैकमेल करता. शख्स पर आरोप हैं कि उसने अपने बेडरूम में सीक्रेट कैमरे लगाए हुए थे जिसमें उसने अपनी पत्नी की कुछ प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे. इन्हीं रिकॉर्डिंग्स को लीक करने की धमकी देकर वह अपनी पत्नी को विदेश में रह रहे दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए कहता. 

पीड़िता ने ये भी जानकारी दी है कि उसके पति ने शादी के बाद बताया कि उसकी पहले से एक बीवी है और उसके 19 अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध हैं.

पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने पति और ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. मामला दर्ज होने के बाद से पति फरार है. पत्नी ने पुलिस को बताया कि 1 सितंबर 2024 को सैयद इनामुल हक नाम के शख्स से उसकी सगाई हुई थी, फिर 15 दिसंबर 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार शादी हो गई. शादी में दूल्हे के परिवार को 340 ग्राम के गहने और एक यामाहा बाइक दहेज में दी गई. फिर 17 दिसंबर को इनामुल हक ने अपनी पत्नी को बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके 19 अन्य महिलाओं के साथ संबंध हैं. 

दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला: पत्नी

शादी के बाद इनामुल ने चुपके से उसकी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिए. फिर उन्हें विदेश में अपने परिचितों को भेज दिया. इसके बाद पति दबाव बनाने लगा कि वह उन लोगों के साथ संबंध बनाए. महिला ने जब इससे इनकार किया तो उसने उसकी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी. महिला के अनुसार पति ने बेडरूम में सीक्रेट कैमरा भी लगाया हुआ था और जिसमें उनके निजी पलों को रिकॉर्ड किया गया था. 

ससुराल वालों पर भी लगाए आरोप

पत्नी का आरोप है कि पति ने उसे उसके मां-बाप से मिलने से भी रोक दिया और कहा कि वह जहां जाएगी, ड्राइवर के साथ ही जाएगी. इसके लिए पति ने पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप प्रताड़ित भी किया. इनामुल हक पर पीड़िता के साथ उसके मां-बाप के घर में मारपीट का भी आरोप लगा है. 

पत्नी ने ससुराल वालों पर भी परेशान करने के आरोप लगाया है. पत्नी के अनुसार उसकी ननद ने सबके सामने उसका अपमान किया. वहीं ननद के पति ने उसका यौन उत्पीड़न किया. जब उसके इसकी शिकायत अपने पति से की तो उसने कुछ भी नहीं कहा.

यह भी पढ़ें- यूपी में युवक का किया मर्डर, 12 सेकेंड में मारीं तीन गोलियां, वीडियो सोशल मीडिया पर डाला

पति को ढूंढने में जुटी पुलिस

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने प्लॉट खरीदने के लिए उसे गहने बेचने पर मजबूर किया. जब उसने इनकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट की. पत्नी ने कहा कि 21 सितंबर की रात पति ने उससे झगड़ा किया. फिर उसे मारा और घर से चला गया. महिला की शिकायत पर पुट्टेनहल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

वीडियो: इंश्योरेंस के पैसों के लिए शख्स ने कराया मां, बाप और पत्नी का एक्सीडेंट

Advertisement

Advertisement

()