The Lallantop
Advertisement

पति की आंखों में मिर्च डाली, फिर पैर से गर्दन दबाकर मार दिया, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सब किया

पुलिस ने बताया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर शंकरमूर्ति की हत्या की साजिश रची. क्योंकि उसने दोनों के अवैध रिश्ते पर आपत्ति जताई थी. पुलिस से सब छिपाया गया लेकिन फिर जांच में भेद खुला गया.

Advertisement
karnataka wife murdered her husband Put chilli in eyes and putting foot on his neck
आरोपी सुमंगला ने अपने पति शंकरमूर्ति की हत्या कर दी (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
29 जून 2025 (Published: 11:42 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. महिला पर आरोप है कि पहले उसने अपने पति की आंखों में मिर्च पाउडर डाला, फिर डंडे से पीटा. ये क्रूरता यहीं नहीं थमी. उसने पति के गले पर पैर रखा और उसे मार डाला. इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसके शव को करीब 30 किलोमीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया.

क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला कर्नाटक के तुमकुरु जिले का है. आरोपी महिला की पहचान सुमंगला के तौर पर हुई है. उस पर आरोप है कि उसने 24 जून को अपने 50 साल के पति शंकरमूर्ति की हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, सुमंगला जिले के कल्पतरु कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल में रसोइया के तौर पर काम करती थी. पुलिस ने बताया कि सुमंगला और नागराजू दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. नागराजू पड़ोस के ही एक गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि दोनों ने मिलकर कथित तौर पर शंकरमूर्ति की हत्या की साजिश रची. क्योंकि, उसने सुमंगला और नागराजू के अवैध रिश्ते पर आपत्ति जताई थी. शंकरमूर्ति की हत्या के बाद, दोनों ने उसके शव को एक बोरे में भरा और इसे लगभग 30 किलोमीटर दूर ले जाकर एक गार्डन के कुएं में फेंक दिया.

ऐसे खुला मामला

हत्या के बाद शंकरमूर्ति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जिसके बाद ये मामला खुला. नॉनविनाकेरे इलाके की पुलिस ने शुरू में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी. जांच शुरू हुई. पुलिस ने शंकरमूर्ति के घर की तलाशी ली. इस दौरान उन्हें बिस्तर पर मिर्च पाउडर के दाग और संघर्ष के निशान मिले. पुलिस को पत्नी सुमंगला पर शक हुआ. उसके कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच हुई तो इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ. 

पुलिस ने उसकी संलिप्तता की पुष्टि की और कहा कि ये हत्या इसलिए की गई. क्योंकि, सुमंगला को लगा कि उसका पति उन दोनों के रिश्ते के बीच में आ रहा है. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. 

वीडियो: राजस्थान के अलवर में पत्नी पर आरोप, प्रेमी के साथ मिलकर पति को बच्चे के सामने मार डाला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement