‘क्या तुम्हें पता है मैं कौन हूं?’, बीजेपी नेता के बेटे की गुंडागर्दी! टोलकर्मी ने मांगा टैक्स तो कर दी पिटाई
CCTV फुटेज में BJP नेता के बेटे को कार से बाहर निकलते, स्टाफ को धक्का देते और थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. उसके दोस्त को भी मारपीट में शामिल होते देखा जा सकता है. इस बीच, टोल के दूसरे कर्मचारी बीच-बचाव करते दिख रहे हैं. लेकिन बीजेपी नेता का बेटा टोलकर्मी को गाली देना और मारपीट करना जारी रखता है.

कर्नाटक से बीजेपी नेता के ‘सुपुत्र’ की ‘हनक’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इनकी पहचान समर्थगौड़ा पाटिल के तौर पर हुई है. पिता का नाम विजुगौड़ा पाटिल है और वह BJP की टिकट पर विधायकी का चुनाव लड़ चुके हैं. वीडियो में समर्थ टोलकर्मी पर हमला करते हुए दिख रहा है. टोलकर्मी का ‘गुनाह’ सिर्फ इतना था कि उसने बीजेपी नेता के ‘सुपुत्र’ को पहचाना नहीं और उससे टोल टैक्स मांग लिया. बस, इसी बात पर समर्थ ने अपने समर्थकों के संग मिलकर टोलकर्मी की पिटाई कर डाली.
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना कर्नाटक के विजयपुरा-कलबुर्गी हाईवे की है. BJP नेता विजुगौड़ा पाटिल का बेटे समर्थगौड़ा और उसके दोस्त गुरुवार 31 अक्टूबर को कन्नोली टोल बूथ पहुंचे थे. दूसरी कारों की तरह टोलकर्मी ने बीजेपी नेता के बेटे से भी टोल फीस देने की अपील की.
लेकिन समर्थ पैसे देने से इनकार किया और फ्री में कार को टोल बूथ पार करने को कहा. टोलकर्मी ने इसका विरोध किया. यही बात बीजेपी नेता के बेटे को पसंद नहीं आई. उसने टोलकर्मी से कहा,
“क्या तुम्हें पता है मैं कौन हूं? मैं BJP नेता विजुगौड़ा पाटिल का बेटा हूं…”
इस पर टोलकर्मी ने पूछा “कौन विजुगौड़ा?” इस पर समर्थ भड़क गया. वह अपने दोस्तों के साथ कार से उतरा और टोलकर्मी के कमरे में पहुंच गया. आरोप है कि यहां उसने और उसके दोस्तों ने कथित तौर पर टोलकर्मी पर हमला किया और गाली-गलौज की.
फुटेज में समर्थ को कार से बाहर निकलते, स्टाफ को धक्का देते और थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. उसके दोस्त को भी मारपीट में शामिल होते देखा जा सकता है. इस बीच, टोल के दूसरे कर्मचारी बीच-बचाव करते दिख रहे हैं. लेकिन बीजेपी नेता का बेटा टोलकर्मी को गाली देना और मारपीट करना जारी रखता है. झगड़ा बढ़ने पर टोल कर्मचारी पीछे हटने की कोशिश करते हैं.
बाद में घायल हुए टोलकर्मी संगप्पा को सिंदगी तालुका अस्पताल ले जाया गया. लेकिन टोल कर्मचारियों ने कथित तौर पर डर के मारे पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. बता दें कि मंत्री शिवानंद पाटिल के भाई विजुगौड़ा पाटिल ने 2023 का विधानसभा चुनाव बबलेश्वर सीट से एम. बी. पाटिल के खिलाफ लड़ा था. लेकिन वह हार गए थे.
वीडियो: बीजेपी नेता का नाबालिग संग अश्लील वीडियो वायरल, पकड़ा गया झूठ




