The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Karnataka Rahul gandhi replied to DK Shivakumar amid speculations on CM Post read details

डीके शिवकुमार अब सोनिया गांधी से करेंगे मुलाक़ात, राहुल से समय मांगा तो क्या जवाब मिला?

Karnataka CM Row: सूत्रों की मानें तो DK Shivakumar ने अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi से मिलने का समय मांगा है. इस बीच Rahul Gandhi ने उनके मैसेज पर रिप्लाई किया है.

Advertisement
Karnataka Rahul gandhi replied to DK Shivakumar amid speculations on CM Post read details
(Photo: ITG/File)
pic
नागार्जुन
font-size
Small
Medium
Large
26 नवंबर 2025 (Updated: 26 नवंबर 2025, 03:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद पर खींचतान की खबरों के बीच डीके शिवकुमार ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से संपर्क साधा है. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि डीके शिवकुमार काफी समय से राहुल गांधी से बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था. अब पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल ने शिवकुमार को जवाब दिया है.

सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने डीके शिवकुमार को व्हॉट्सएप पर एक छोटा सा मैसेज करते हुए कहा है कि "प्लीज़ इंतज़ार करें, मैं आपको कॉल करता हूं." सूत्रों के अनुसार डीके शिवकुमार अंदरूनी हालातों के बारे में राहुल से बात करना चाह रहे थे. इस बीच सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि डीके शिवकुमार ने सोनिया गांधी से भी मिलने का समय मांगा है. जानकारी के मुताबिक शिवकुमार 29 नवंबर को दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी दिन उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से अपॉइंटमेंट मांगा है.

CM पद पर दावे की अटकलें 

मालूम हो कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने कर्नाटक में सरकार बनने पर भीतरखाने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को ढाई-ढाई साल के लिए सीएम बनाने का फॉर्मूला तय किया था. हालांकि कभी भी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई. अब चूंकि सिद्धारमैया को सीएम बने ढाई साल पूरा हो गया है, ऐसे में एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म है कि डीके शिवकुमार सीएम पद पर अपना दावा कर रहे हैं.

karnataka politics
सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार एक कार्यक्रम के दौरान (Photo: PTI/File)

यह भी पढ़ें- 'सभी 140 विधायक मेरे हैं', डीके शिवकुमार के मन में क्या चल रहा है?

खबरों की मानें तो डीके शिवकुमार के कैंप में बेचैनी भी देखी जा रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कुछ ही दिन पहले बताया गया था कि शिवकुमार के कई करीबी विधायक दिल्ली गए थे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले थे. इसके बाद से सीएम पद को लेकर लगाई जा रहीं अटकलें और तेज हो गई थीं. हालांकि, इन सब से इतर सिद्धारमैया ने साफ कहा है कि वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह मीडिया की बनाई हुई है. साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को पांच साल का जनादेश मिला है और वह सरकार चलाएंगे.

वीडियो: कर्नाटक के 10 विधायक दिल्ली क्यों पहुंचे हैं? क्या सिद्धारमैया की कुर्सी खतरे में है?

Advertisement

Advertisement

()