बीवी के अफेयर के बारे में पता चला, ले ली जान, फिर पति कटा सिर लेकर पहुंचा थाने
Bengaluru के पास के एक थाने में एक आदमी कटे हुए सिर के साथ पहुंचा. पुलिस ने बताया है कि उसने गुस्से में अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

कर्नाटक (Karnataka) के सूर्यनगर में एक व्यक्ति विचलित करने वाली स्थिति में पुलिस स्टेशन पहुंचा. वो बाइक पर था और उसके पास एक महिला का कटा हुआ सिर था. पूछताछ में पता चला कि वो थाने में सरेंडर करने आया है. क्योंकि उसने अपनी पत्नी का सिर काट दिया है.
आरोपी की पहचान हेन्नागारा निवासी 28 साल के शंकर के रूप में हुई है. वो हीलालिगे गांव में किराए के घर में रहता था. हाल ही में वो उस घर में रहने आया था. उसकी पत्नी मानसा की उम्र 26 साल थी. आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. आरोप है कि गुस्से में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार,
3 जून की रात को आरोपी शंकर किसी काम से बाहर गया और देर से घर लौटा. उसने अपनी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ देखा. गुस्से में उसने दोनों पर हमला किया. इसके बाद कई दिनों तक दोनों में बहस होती रही. बाद में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: देवर ने भाभी का सिर काटा, फिर लेकर थाने पहुंचा, संपत्ति के लिए घर में रोज होता था कलेश
आरोपी की एक बेटी भी है
सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे. महिला ने शंकर से अलग होने की इच्छा जताई थी. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जून को दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया. इसके बाद आरोपी ने दरांती से अपनी पत्नी का गला काट दिया. और कटे हुए सिर के साथ बाइक पर थाने पहुंच गया. बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सीके बाबा ने बताया,
पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान पति ने पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. पुलिस स्टेशन में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. दंपति की एक बेटी भी है. पति जब काम पर गया हुआ था, तो उसे अपनी पत्नी के किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अफेयर के बारे में पता चला. इस मुद्दे पर पिछले कई दिनों से घर में बहस होती रही. झगड़ा बढ़ता गया और फिर बात हत्या तक पहुंच गई. शादी के बाद से ही दंपति के बीच मतभेद चल रहे थे. कथित प्रेमी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. उसके खिलाफ धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सूर्यनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.
वीडियो: बेंगलुरू की भगदड़ पर क्या बोले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया?