The Lallantop
Advertisement

कर्नाटक के गृहमंत्री बोले थे- सरकार के पास पैसे नहीं, 24 घंटे में पलट गए

कर्नाटक के गृहमंत्री G Parameshwara ने बागलकोट के बादामी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि सरकार के पास पैसा नहीं है. हमने लोगों को चावल, दाल और तेल के रूप में सब कुछ पहले ही दे दिया है.

Advertisement
Karnataka: Home Minister Denied Of Admitting State Government Financial Trouble
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
नागार्जुन
font-size
Small
Medium
Large
24 जून 2025 (Published: 06:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक सरकार के पास विकास के लिए पैसे नहीं हैं. राज्य सरकार की माली हालत बेहद ख़राब है. ये बयान दिया था कर्नाटक (Karnataka) के गृह मंत्री जी. परमेश्वर (Home Minister G Parameshwara) ने सोमवार, 23 जून को. लेकिन ठीक 24 घंटे वे अपने बयान से पलट गए. 24 जून को दिए बयान में जी. परमेश्वर ने राज्य सरकार की वित्तीय परेशानियों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. कहा कि सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने राज्य सरकार की खस्ता आर्थिक स्थिति से इनकार करते हुए कहा, 

मैंने कभी नहीं कहा कि सरकार के पास पैसे नहीं हैं. ऐसा किसने कहा? मैंने खुद ही इसे स्पष्ट किया है.

गृह मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि उन्होंने कभी यह दावा नहीं किया कि राज्य के पास पैसों की कमी है. सरकार के पास पहले से तय सभी विकास कार्यों और प्रोजेक्ट्स के लिए पर्याप्त धन है. 

परमेश्वर ने अपने ही बयान पर सफाई देते हुए कहा, 

मैंने अपने भाषण में भी कहा था कि हमारे पास किसी भी चीज़ के लिए पैसों की कमी नहीं है. हर चुनावी क्षेत्र के लिए 50 करोड़ की विकास योजना तैयार की जा रही है. कोई वित्तीय संकट नहीं है, लेकिन कभी-कभी फंड जारी होने में देरी हो सकती है.

गृह मंत्री के मुताबिक, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 50 करोड़ रुपये के एक्शन प्लान तैयार किए जा रहे हैं. उनका बयान इसी पर केंद्रित था. उन्होंने कहा कि DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जानी है. कई अनुमान लगाए जाने हैं. इस कारण थोड़ी देरी हो सकती है. इस देरी की वजह से कुछ विधायक नाराज़ हो सकते हैं. इसकी वजह से वे सरकार की आलोचना कर सकते हैं. 

उन्होंने बताया कि फंड आवंटन में किसी भी तरह की देरी के लिए तकनीकी कदम ज़िम्मेदार हैं. गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा, 

विधायकों ने अनुदान में देरी पर निराशा व्यक्त की होगी. जब कोई नाराज होता है, तो कभी-कभी ऐसे शब्द निकल सकते हैं.

सोमवार 23 जून को परमेश्वर ने बागलकोट के बादामी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि सरकार के पास पैसा नहीं है. हमने लोगों को चावल, दाल और तेल के रूप में सब कुछ पहले ही दे दिया है. 

वीडियो: ईरान पर हुए हमले के विरोध में अमेरिकी नागरिकों ने किया एंटी-वॉर प्रोटेस्ट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement