The Lallantop
Advertisement

पेड़ से बांधकर की गई पिटाई, श्री राम सेना कार्यकर्ताओं पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

Shri Ram Sena का आरोप है कि गायों को Belagavi के Hukkeri Taluk में अवैध रूप से मारने के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन गायों को ले जा रहे ड्राइवर ने आरोपों को नकार दिया है. उसने कहा कि गायों का इस्तेमाल डेयरी के लिए किया जा रहा था.

Advertisement
Karnataka Hindu Activists od shri ram sena Tied To Tree Thrashed After Row Over Carrying Cows
वायरल वीडियो में पेड़ से बंधे स्थानीय लोग (PHOTO-X)
pic
मानस राज
30 जून 2025 (Published: 08:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के बेलगावी में मवेशियों को ले जा रही गाड़ी को रोकने पर एक हिंदूवादी ग्रुप श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं को स्थानीय लोगों ने पेड़ से बांधकर पीट दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दिख रहा है कि कार्यकर्ताओं को पेड़ से बांधा गया है और स्थानीय लोग उन्हें लाठियों से पीट रहे हैं.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं ने 27 जून को कुछ गायों को बचाया था. उनका आरोप है कि गायों को बेलगावी के हुक्केरी तालुक में अवैध रूप से मारने के लिए ले जाया जा रहा था. वे गायों को ले जा रहे व्यक्ति को पुलिस स्टेशन ले गए और पुलिस को बताया कि गायों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा था. लेकिन गायों को ले जा रहे ड्राइवर ने आरोपों को नकार दिया है. उसने कहा कि गायों का इस्तेमाल डेयरी के लिए किया जा रहा था. श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं ने झूठे आरोप लगाकर उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की थी.

बाद में गायों को इंगाली गांव के एक शेल्टर में भेज दिया गया. इसके बाद 28 जून की शाम को बापूसा मुलथानी नाम का एक आदमी गौशाला पहुंचा और सारी गायों को मुक्त कराया. इस बारे में सुनते ही कार्यकर्ता गौशाला पहुंचे और मुलथानी का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंचे. कार्यकर्ता बापूसा मुलथानी के घर में घुस गए और गायों को ले जाने को लेकर हंगामा करने लगे.

घर में हो रहे हंगामे को देख कर आसपास के ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया. आरोप है कि ग्रामीणों का एक समूह उन्हें एक पेड़ के पास ले गया. कार्यकर्ताओं को पेड़ से बांध दिया और लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई की. मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराने को कहा. लेकिन श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं ने मना कर दिया. लेकिन मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. ये देख कर पुलिस ने खुद ही स्वत: संज्ञान लेते हुए  मामले में एफआईआर दर्ज कर ली.

वीडियो: 'प्रशासन ने भीड़ को ठीक से कंट्रोल नहीं किया...', जगन्नाथ यात्रा भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement