The Lallantop
Advertisement

‘मैं विभाग से हूं…’ बोल मुस्लिम परिवार की गाड़ी रुकवाई, फिर उन्हें पीटा, BJP के पूर्व सांसद पर लगे हैं आरोप

घटना सोमवार 23 जून को शाम करीब 4:30 बजे की है. पीड़ित सैफ और उनका परिवार एक शादी से लौट रहा था. NH-48 पर निजागल के पास सैफ और उसके परिवार को गाड़ी से बाहर निकालकर मारपीट की गई.

Advertisement
Karnataka: Former BJP MP Booked For Attacking a Muslim, Involved In Physical assault, Caste Based abuse
रोड रेज केस में दर्ज हुआ है केस. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
24 जून 2025 (Published: 03:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक में बीच सड़क पर एक परिवार को गाड़ी से निकालकर पीटने का मामला सामने आया है. आरोप पूर्व बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े, उनके गनमैन और ड्राइवर पर लगे हैं. शुरुआती जांच में मामला रोडरेज का बताया जा रहा है. आरोप है कि सांसद और उनके समर्थकों ने एक मुस्लिम परिवार के लोगों को बुरी तरीके से पीटा. जातिसूचक गालियां दीं. कुछ लोगों के दांत तक तोड़ दिए. पीड़ितों में शामिल एक महिला के कपड़े भी खींचे. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनंत कुमार हेगड़े के गनमैन और ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सोमवार 23 जून को शाम करीब 4:30 बजे की है. पीड़ित सैफ और उनका परिवार एक शादी से लौट रहा था. NH-48 पर निजागल के पास उनकी इनोवा क्रिस्टा गाड़ी के पास एक सफेद रंग की XUV700 आई. XUV700 में सवार में बैठे एक शख़्स ने ‘मैं विभाग से हूं…’ कहकर गाड़ी को साइड में लगाने को कहा. इसके बाद सैफ और उसके परिवार को गाड़ी से बाहर निकालकर मारपीट की गई. 

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के दौरान गाड़ी में सैफ के साथ उनकी मां गुल उन्निसा, भाई सलमान खान, चाचा इलियास खान, चाची जबीना ताज, मकान मालिक की बेटी सानिया और कजिन जबीना खानम बैठे थे. 

पूर्व सांसद अनंत हेगड़े.
बीजेपी के पूर्व सांसद आनंद हेगड़े. 

FIR के मुताबिक, XUV700 में बैठे एक शख़्स ने सैफ पर हमला किया. दूसरे व्यक्ति ने उसके भाई सलमान खान को कार से बाहर खींच लिया. उसे पीटा और तीन दांत तोड़ दिए. आरोप है कि जब सैफ की मां गुल उन्नीसा ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो हेगड़े ने कथित तौर पर उन्हें गर्दन से पकड़ा. उनके कपड़े खींचे. सिर पर हमला किया. फिर उन्हें ज़मीन पर फेंक दिया. हेगड़े पर सैफ के चाचा इलियास खान पर भी हमले का आरोप है. 

हमलावरों में शामिल गनमैन ने कथित तौर पर पिस्तौल लहराई और परिवार को गोली मारने की धमकी दी. पीड़ितों को गंभीर चोटों के साथ सरकारी अस्पताल ले जाया गया. सैफ खान का बयान अस्पताल में डॉक्टरों की मौजूदगी में दर्ज किया गया. फिर उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

पीड़ित सैफ ने तीसरे हमलावर की पहचान अनंत कुमार हेगड़े के रूप में की है. आरोप लगाया कि हेगड़े ने यह कहते हुए हमला करवाया, “वे ‘सब’ ग्रुप से हैं, उन्हें मारो.” यहां ‘सब’ से हमलावरों का मतलब “सबरू” शब्द से था. सबरू, कर्नाटक में मुसलमानों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला अपमानजनक शब्द है. 

मामला पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 

विवाद तब शुरू हुआ जब एक अन्य गाड़ी ने हेगड़े की कार को ओवरटेक किया. जवाब में हेगड़े के गनमैन और ड्राइवर ने कार रोकी और उस व्यक्ति पर हमला किया. पुलिस ने मुझे बताया कि हेगड़े ने खुद किसी पर हमला नहीं किया. जांच चल रही है. उचित कार्रवाई की जाएगी. हेगड़े शामिल थे या नहीं, यह जांच के बाद ही पता चलेगा. 

दबसपेट पुलिस ने BNS की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है. हेगड़े को मुख्य आरोपी बनाया गया है. वहीं, उनके गनमैन और ड्राइवर का गिरफ्तार भी कर लिया गया है. घटना का वीडियो फुटेज भी सामने आया है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है.

वीडियो: ईरान पर हुए हमले के विरोध में अमेरिकी नागरिकों ने किया एंटी-वॉर प्रोटेस्ट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement