The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Karnataka DGP level IPS Ramachandra Rao suspended over alleged intimate video

कर्नाटक में DGP रैंक के अधिकारी सस्पेंड, 'निजी पल' का कथित वीडियो वायरल हुआ था

IPS Ramachandra Rao Suspended: कर्नाटक सरकार ने कहा कि श्री राव ने अश्लील तरीके से व्यवहार किया, जो एक सरकारी कर्मचारी के लिए अशोभनीय है. इससे सरकार को शर्मिंदगी हुई है. राव को बिना अनुमति के हेडक्वार्टर छोड़ने से भी रोक दिया गया है.

Advertisement
Karnataka DGP level IPS Ramachandra Rao suspended over alleged intimate video
अधिकारी का महिलाओं के साथ निजी पलों का कथित वीडियो वायरल हुआ था. (Photo: ITG)
pic
नागार्जुन
font-size
Small
Medium
Large
20 जनवरी 2026 (Published: 09:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक सरकार ने DGP रैंक के IPS अधिकारी रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया है. उनका हाल ही में एक कथित वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वह अपने ऑफिस में महिलाओं के साथ निजी पल बिताते नजर आ रहे हैं. विवाद बढ़ने और वीडियो पर हंगामा मचने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया है.  

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, 19 जनवरी देर रात जारी एक आदेश में सरकार ने कहा कि श्री राव ने अश्लील तरीके से व्यवहार किया, जो एक सरकारी कर्मचारी के लिए अशोभनीय है. इससे सरकार को शर्मिंदगी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक आदेश में ऑल इंडिया सर्विसेज (कंडक्ट) रूल्स, 1968 के नियम 3 के उल्लंघन का हवाला दिया गया है. बताया गया है कि मामले में जांच लंबित रहने तक रामचंद्र राव को निलंबित किया गया है.

सीएमने जताई थी नाराजगी

रिपोर्ट के अनुसार राव को बिना अनुमति के हेडक्वार्टर छोड़ने से रोक दिया गया है. मालूम हो कि कथित वीडियो में रामचंद्र राव का अपने दफ्तर में कुछ महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में अलग-अलग समय में अलग-अलग महिलाएं नजर आ रही हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि ये विजुअल्स DGP के ऑफिस के अंदर चुपके से रिकॉर्ड किए गए लगते हैं.

हालांकि अधिकारी पर किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के आरोप नहीं लगे हैं, लेकिन आधिकारिक ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर हुई इन हरकतों की आलोचना की जा रही थी. इंडिया टुडे के मुताबिक डीजीपी से जुड़ा यह विवाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तक भी पहुंचा था. उन्होंने वीडियो सर्कुलेट होने के बाद संबंधित विभाग से ब्रीफिंग भी ली थी. सूत्रों का कहना है कि फुटेज देखने के बाद मुख्यमंत्री बहुत गुस्से में थे और उन्होंने इस बारे में जानकारी मांगी है कि पुलिस विभाग में ऐसी घटना कैसे हो सकती है.

अधिकारी ने दी सफाई

इस पूरे मामले पर रामचंद्र राव ने सफाई भी दी थी. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए वीडियो को फर्जी और मनगढ़ंत बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. अधिकारी ने कहा,

मैं आठ साल पहले बेलगावी में था, यह बहुत पहले की बात है. हमने इस बारे में अपने वकील से बात की है, और हम कार्रवाई कर रहे हैं. यह हमारे लिए चौंकाने वाला है. यह मनगढ़ंत और झूठा है. वह वीडियो पूरी तरह से झूठा है. मुझे नहीं पता कि कुछ हुआ है या नहीं. बिना जांच के यह सामने नहीं आएगा. इसकी जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- IPS रामचंद्र राव ने कई महिलाओं से आपत्तिजनक हरकत की? वीडियो देख CM सिद्दारमैया भड़के

बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है, जब IPS रामचंद्र राव विवादों में घिरे हैं. इससे पहले उनकी बेटी रान्या राव का सोने की तस्करी से जुड़े मामले में नाम आ चुका है. रान्या को इसमें आरोपी भी बनाया गया है. बहरहाल इस विवाद के बीच रामचंद्र राव ने मामले पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्री से भी मुलाकात की थी. 
 

वीडियो: कर्नाटक में BJP महिला कार्यकर्ता ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी करने का आरोप

Advertisement

Advertisement

()