The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Karnataka Davanagere Woman Beaten Outside Mosque Six Arrested After Viral Video

मस्जिद के बाहर महिला को डंडों-पाइपों से बुरी तरह पीटा गया, पति ने ही दर्ज कराई थी 'शिकायत'

शबीना ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके पति जमील अहमद शमीर की शिकायत के आधार पर उन्हें तावरेकेरे गांव की जामा मस्जिद बुलाया गया था.

Advertisement
Woman Beaten Outside Mosque
मस्जिद के बाहर महिला की पीटाई. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
15 अप्रैल 2025 (Updated: 15 अप्रैल 2025, 07:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के दावणगेरे में एक मस्जिद के बाहर महिला की पिटाई की गई. इसका वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ लोग महिला को लाठियों और पाइपों से बुरी तरह पीट रहे हैं. जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने जांच की मांग की. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राय की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम शबीना बानो बताया जा रहा है. उनकी उम्र 38 साल है. शबीना हाउस हेल्प का काम करती हैं. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि उनके पति जमील अहमद शमीर की शिकायत के आधार पर उन्हें, तावरेकेरे गांव की जामा मस्जिद बुलाया गया था. इसके बाद शबीना, अपनी रिश्तेदार नसरीन और एक अन्य व्यक्ति फैज के साथ मस्जिद पहुंची थीं.

आरोप है कि मस्जिद के बाहर कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने शबीना को डंडों, पाइपों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा. शबीना ने आरोपियों पर पत्थरों से हमला करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता का दावा है कि उन्हें जान से मारने की नीयत से ऐसा किया गया था. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. 

उधर घटना को लेकर इलाके में आक्रोश बढ़ने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और शबीना की शिकायत के आधार पर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम मोहम्मद नियाज़, मोहम्मद गौसपीर, चांद बाशा, इनायतुल्ला, दस्तगीर और रसूल बताए गए हैं.

क्या था विवाद?

शबीना ने पुलिस को बताया कि बीती 7 अप्रैल को वो अपनी रिश्तेदार नसरीन से मिलने आई थीं. इसके बाद दोनों महिलाएं और उनके बच्चे बुक्कम्बुडी की एक पहाड़ी पर घूमने गए. शाम को लौट आए. वापसी के बाद, शबीना ने डॉक्टर की बताई दवा ली और आराम करने के लिए लेट गईं. नसरीन भी वहीं रुक गईं. इस दौरान फैज भी शबीना के घर आया.

शबीना ने बताया कि कुछ देर बाद उनके पति अहमद घर आए. वो नसरीन और फैज को घर में देखकर नाराज हो गए. महिला का आरोप है कि इसके बाद उनके पति ने मस्जिद जाकर शिकायत दर्ज करा दी. जहां शबीना, नसरीन और फैज को बुलाया गया. यहीं पर शबीना पर हमला किया गया.

हमले के बाद शबीना ने 11 अप्रैल को BNS की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू की. छह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है.

वीडियो: मुसलमान, पंक्चर ; पीएम मोदी के बयान पर क्या बोल Owaisi और Abu Azmi?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()