The Lallantop
Advertisement

साइबर ठगों ने बुजुर्ग दंपति को धमकाकर ठग लिए 50 लाख रुपये, दोनों ने आहत होकर जान दे दी

पुलिस जांच में पता चला कि जालसाजों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर उन्हें धमकाया और करीब 50 लाख रुपये की ठगी की थी. कैसे खुला पूरा मामला?

Advertisement
karnataka cyber fraud an elderly couple committed suicide fraudsters robbed them of Rs 50 lakh
जालसाजों ने बुजुर्ग दंपति से करीब 50 लाख रुपये की ठगी की (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
29 मार्च 2025 (Updated: 29 मार्च 2025, 04:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के बेलगावी जिले में साइबर अपराधियों की ठगी से आहत होकर एक बुजुर्ग दंपति ने जान दे दी (Karnataka Cyber Fraud). पुलिस की जांच में मामले का खुलासा हुआ है. जांच में पता चला कि जालसाजों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर उन्हें धमकाया और उनसे करीब 50 लाख रुपये की ठगी की. इसके बाद डर और मानसिक तनाव से परेशान होकर पति-पत्नी ने जान दे दी.

क्या है मामला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 83 साल के डियांगो नजरत अपनी 79 साल की पत्नी प्लैवियाना नजरत के साथ रहते थे. ये रिटायर्ड दंपति पहले महाराष्ट्र के सरकारी विभाग में कार्यरत थे. पुलिस ने बताया कि इस दंपति का ना ही कोई बच्चा था और ना ही कोई रिश्तेदार. इसलिए साइबर अपराधियों की धमकियों और जबरन वसूली के बारे में वो किसी को कुछ बता नहीं सके. शुरुआत में इसे हत्या का मामला माना जा रहा था, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को एक लेटर मिला जिससे मामले का पता चला. पुलिस को दंपति के मोबाइल फोन से भी काफी जानकारी मिली है. 

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों की पूरी कुंडली खुल जाएगी, वो भी बस मोबाइल नंबर और UPI से

कैसे ठगा दंपति को?

पुलिस ने बताया कि जालसाजों ने वीडियो कॉल के जरिए दंपति से संपर्क किया और उन पर आपराधिक मामले में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया. अपराधियों ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और दावा किया कि दंपति का मोबाइल नंबर और आईडी प्रूफ लीक हो गया है. मामले के सेटलमेंट के लिए उन्होंने 5 लाख रुपये की मांग की. दंपति ने ये रकम चुका भी दी, लेकिन अपराधियों ने उनका शोषण जारी रखा. साइबर अपराधियों ने और ज्यादा पैसों की मांग की. पुलिस के मुताबिक, ठगों ने उनसे करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की. मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 

‘हमने उनके बैंक खातों की जांच कर ली है और अभी भी उनसे ठगी गई कुल रकम का पता लगाया जा रहा है. यह एक गंभीर मामला है और विस्तृत जांच चल रही है.’

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेलगावी BIMS अस्पताल भेज दिया है.

वीडियो: नोएडा के 78 साल के बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 3 करोड़ की साइबर ठगी, फर्जी अधिकारी बनकर डराया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement