The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • karishma kapoor ex husband sunjay kapur property case delhi HC says avoid melodrama

2 महीने से करिश्मा कपूर की बेटी की फीस नहीं जमा हुई... सुनकर HC ने कहा- 'ड्रामा नहीं चाहिए’

Karishma Kapoor ने दावा किया है कि उनकी बेटी एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ रही है और दो महीने से उसकी फीस नहीं भरी गई है. Delhi High Court ने इस पूरी बहस पर नाराजगी जताई.

Advertisement
karishma kapoor ex husband sunjay kapur property case delhi HC
करिश्मा और संजय की शादी 2003 से 2016 तक चली थी. उनके दो बच्चे हैं (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
15 नवंबर 2025 (Published: 09:52 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद गहराता जा रहा है. उनकी पूर्व पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने दावा किया है कि उनकी बेटी एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ रही है और दो महीने से उसकी फीस नहीं भरी गई है. दिल्ली हाई कोर्ट ने इस पूरी बहस पर नाराजगी जताई और दोनों पक्षों को ‘अदालत में ड्रामा न करने’ की नसीहत दी.

मामला क्या है?

बार एंड बेंच में छपी खबर के मुताबिक, करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर अमेरिका में पढ़ रही हैं. कोर्ट में उनकी पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी ने दावा किया कि पिछले दो महीने से उनकी यूनिवर्सिटी फीस नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि शादी के समझौते (matrimonial decree) के मुताबिक, संजय कपूर को अपने बच्चों की पढ़ाई और अन्य खर्चों का भुगतान करना था. जेठमलानी ने कहा, 

बच्चों की जायदाद आज प्रिया कपूर (संजय कपूर की पत्नी) के पास है, इसलिए यह जिम्मेदारी उनकी है कि वे करिश्मा कपूर के बच्चों की फीस का भुगतान करें.

प्रिया कपूर का जवाब

प्रिया कपूर की तरफ से सीनियर एडवोकेट राजीव नायर ने इस दावे को चुनौती दी और जोर देकर कहा कि बच्चों द्वारा उठाए गए सभी खर्चों का ध्यान प्रिया कपूर ने रखा है. उन्होंने करिश्मा कपूर के दावे को ‘मनगढ़ंत और निराधार’ बताया. उन्होंने कहा कि कोर्ट में इस मुद्दे को उठाने के पीछे एकमात्र मकसद मीडिया में इसकी रिपोर्ट कराना था. उन्होंने कहा,  

ये मामला केवल सुर्खियों के लिए उठाया जा रहा है. इसका मकसद यह है कि यह न्यूज पेपर में भी आए.

family_tree_of_sunjay_kapur
संजय कपूर का वंश वृक्ष. (फोटो- इंडिया टुडे)
कोर्ट ने क्या कहा?

दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस ज्योति सिंह ने इस पूरी बहस पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दे अदालत में नहीं आने चाहिए. जस्टिस ज्योति सिंह ने कहा,

मैं इस पर 30 सेकंड से ज्यादा वक्त नहीं देना चाहती. यह सवाल मेरी अदालत में दोबारा नहीं आना चाहिए. मैं नहीं चाहती कि यह सुनवाई मेलोड्रामैटिक (नाटकीय) हो.

कोर्ट ने प्रिया कपूर की पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट श्येल त्रेहान से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि ऐसे मुद्दों पर ध्यान दिया जाए.

ये भी पढ़ें: करिश्मा के बच्चों ने कहा- सौतेली मां ने बनाई फर्जी वसीयत, HC का आदेश- प्रिया दिखाएं एक-एक संपत्ति

कुछ समय पहले करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक सिविल यानी दीवानी मुकदमा दायर किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी सौतेली मां प्रिया सचदेवा कपूर ने उनके पिता की पूरी संपत्ति हड़पने के लिए वसीयत में जालसाजी करने की कोशिश की. 

बता दें कि प्रिया संजय की तीसरी पत्नी हैं. दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी. वहीं, करिश्मा और संजय की शादी 2003 से 2016 तक चली थी. उनके दो बच्चे समायरा और कियान 2005 और 2011 में हुए. संजय कपूर का इसी साल जून में लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह सोना कॉमस्टार के फाउंडर और चीफ थे. 

वीडियो: करिश्मा कपूर के बच्चों ने संजय कपूर की पत्नी पर क्या आरोप लगा दिए?

Advertisement

Advertisement

()