The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kanyakumari pastor arrested for brutally attacking his children reportedly for playing with Hindu child

बच्चों को 'हिंदुओं' के साथ खेलता देख भड़का पादरी, फिर जो किया देखकर पड़ोसियों की रूह कांप गई

कन्याकुमारी में एक पादरी पर अपने ही बच्चों को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है क्योंकि वे कथित तौर पर पड़ोस के हिंदू बच्चों के साथ खेल रहे थे.

Advertisement
Kanyakumari Pastor arrested for beating his children
बच्चों को पीटने वाला पादरी गिरफ्तार (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
2 जून 2025 (Updated: 2 जून 2025, 11:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक पादरी को अपने ही बच्चों को बेरहमी से पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि बच्चों को कथित तौर पर हिंदू लड़कों के साथ खेलता देख पादरी ने आपा खो दिया. बच्चों को घसीटते हुए घर में ले गए और क्रूरता से उनकी पिटाई की. बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान देखे. इसके बाद पादरी को गिरफ्तार कर लिया गया.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद की रिपोर्ट के अनुसार, 42 साल के किंग्सले अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ करुंगल इलाके के एक अपार्टमेंट में रहते हैं. वह एक पादरी हैं और कई बार प्रवचन देने के लिए अपने 8 महीने के बच्चे और पत्नी के साथ बाहर जाते रहते हैं. इस दौरान उनके 6 और तीन साल के बच्चे घर पर ही रुकते हैं. गुरुवार, 29 मई को जब किंग्सले घर वापस लौटे तो उन्होंने अपने बेटों को पड़ोस के घरों के बच्चों के साथ खेलते देखा. आरोप है कि इसके बाद किंग्सले भड़क गए. उन्होंने आव देखा न ताव और बच्चों को घसीटते हुए अपार्टमेंट में लेकर गए और स्किपिंग रोप (कूदने वाली रस्सी) से बुरी तरह पीटा.

दर्द से चीखते बच्चों की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने जिला बाल संरक्षण सेवा और करुंगल पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शरीर पर बेरहमी से पीटे जाने के निशान देखे तो हैरान रह गए. पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि किंग्सले कथित तौर पर उनके हिंदू बच्चों के साथ खेलने से नाराज थे. इसके बाद पुलिस ने पादरी को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 296(बी), 115(2), 351(3) और 75 जेए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

वीडियो: भाजपा नेता के बेटे शुभम गुप्ता के वायरल वीडियोज़ पर यूपी के मंत्री क्या बोल गए?

Advertisement