The Lallantop
Advertisement

दोस्तों को लगा वो मस्ती कर रहा है, पार्टी चलती रही, 2 मिनट बाद स्विमिंग पूल से उसकी लाश निकली

Kanpur Youth Dies By Drowning: कानपुर के सनिगवां में मौजूद वॉटर वॉल स्वीमिंग पूल की ये घटना है. पानी में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते शिखर सिंह का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
Kanpur Young Man Dies Bathing In Pool Party
युवक अपने दोस्तों के साथ सनिगवां स्थित वॉटर वॉल स्वीमिंग पूल गया था. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
24 जून 2025 (Published: 02:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) ज़िले के रहने वाले शिखर सिंह अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गए थे. सब नहाने के लिए एक स्विमिंग पूल में उतरे. इस दौरान शिखर ने अचानक पानी में हाथ-पांव मारने शुरू कर दिए. दोस्तों को लगा कि वो मस्ती कर रहा है. उन्होंने ध्यान नहीं दिया, सभी पार्टी में मशग़ूल रहे. दो मिनट के अंदर शिखर पानी के अंदर समा गया और डूब गया.

जब शिखर पानी से बाहर नहीं निकला, तो दोस्तों का ध्यान उसकी तरफ गया. वो पानी में बेहोश पड़ा था, तो दोस्तों ने तुरंत पुलिस और परिवार को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची. शिखर को पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करार दिया.

ये भी पढ़ें- यमुना नदी में नहाने गई 6 बहनों की डूबकर मौत, रील बनाते वक्त हुआ हादसा

शिखर सिंह, यशोदा नगर इलाक़े का रहने वाला था और नगर निगम में ठेकेदारी का काम करता था. घटना रविवार, 22 जून को सनिगवां में मौजूद वॉटर वॉल स्वीमिंग पूल की है. पानी में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते शिखर सिंह का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

शिखर परिवार का इकलौता बेटा था. पुलिस के मुताबिक़, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार वालों ने अब तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है.

ये भी पढ़ें- मालिक की नदी में डूबकर मौत, पालतू कुतिया कई दिन उसके बाहर आने का इंतजार करती रही

चकेरी के थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि शुरुआती जांच से तो यही प्रतीत होता है कि यह पूल में नहाते समय हुआ हादसा है. परिवार की ओर से भी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. फिर भी कानूनी प्रक्रिया के तहत शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज में भी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी.

वीडियो: सब कुछ मिलेगा, जो डेडपूल को जानने के लिए जरूरी है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement