The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • kanpur woman locked in room in laws release snake over dowry demand

कानपुर में दहेज नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने बहू को कमरे में बंद कर सांप छोड़ दिया

महिला की दर्दनाक चीखों के बीच ससुराल के लोग बाहर खड़े तमाशा देखते रहे. सांप के काटने के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई. हालांकि समय रहते हुए पीड़िता की बहन किसी तरह उसे अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement
kanpur woman locked in room in laws release snake over dowry demand
ससुरालियों ने अपनी ही बहू को कमरे में बंद कर बाहर सांप छोड़ दिया. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
22 सितंबर 2025 (Updated: 22 सितंबर 2025, 11:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पांच लाख रुपये के दहेज के लालच में ससुरालियों ने अपनी बहू को कमरे में बंद कर सांप छोड़ दिया. महिला की दर्दनाक चीखों के बीच ससुराल वाले बाहर खड़े तमाशा देखते रहे. सांप के काटने के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई. हालांकि समय रहते हुए पीड़िता की बहन किसी तरह उसे अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है.

इंडिया टुडे से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक मामला कानपुर के कर्नलगंज इलाके का है. पीड़िता का नाम रेशमा है, जिसकी शादी 19 मार्च 2021 को शहनवाज नाम के युवक से हुई थी. पीड़िता की बहन रिजवाना ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए उनकी बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस दौरान लड़की के मायके वाले परेशान होकर डेढ़ लाख रुपये दे चुके थे. लेकिन ससुराल वाले 5 लाख रुपये और मांगने लगे. पैसे न मिलने पर विवाद और बढ़ गया.

रिजवाना ने बताया कि बीती 18 सितंबर को ससुराल वाले रेशमा को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद कमरे में सांप छोड़ दिया. देर रात सांप ने रेशमा के पैर में काट लिया. वह दर्द से चीखती रही. वहीं घर वालों ने बाहर से दरवाजा नहीं खोला. आरोप है कि वे सभी बाहर खड़े होकर मजाक उड़ाते रहे. किसी तरह से रेशमा ने मोबाइल से अपनी बहन को फोन किया. तब रेशमा को बहन ने गंभीर हालत में हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया.

इसके बाद पीड़िता की बहन ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने जांच करते हुए पति शहनवाज, सास-ससुर, जेठ-जेठानी और ननद समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. उसका कहना है कि जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: सांप रेस्क्यू करने वाले को ही सांप ने काट लिया, ICU में भर्ती

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()