The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kanpur Woman Kills Husband With Lover

कानपुर में पत्नी ने पति की बेरहमी से हत्या की, फिर ऐसी कहानी बनाई पुलिस बेकसूर पड़ोसियों को ले गई

रीना ने धीरेंद्र को नशीली दवा दी थी. उसके सो जाने के बाद रीना ने घर में रखे लकड़ी के पाये से धीरेंद्र के सिर पर कई वार किए. इससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
Kanpur Woman Kills Husband With Lover
पुलिस हिरासत में आरोपी रीना और सत्यम (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
रंजय सिंह
font-size
Small
Medium
Large
20 मई 2025 (Published: 11:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कथित तौर पर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद सारा इल्जाम पड़ोसियों पर डाल दिया. पड़ोसियों की गिरफ्तारी भी हो गई. लेकिन जब फॉरेंसिक जांच हुई तो पता चला पत्नी और उसके प्रेमी ने ही ये हत्या की थी. जांच में पता चला कि आरोपी महिला का प्रेमी उसका भतीजा लगता है. पुलिस ने निर्दोष पड़ोसियों को रिहाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक घटना कानपुर के घाटमपुर इलाके की है. यहीं के निवासी धीरेंद्र 11 मई की सुबह अपने घर में मृत पाए गए. बताया गया कि उनके सिर पर किसी भारी सामान से कई वार किया गया था. जब गांव के लोग धीरेंद्र के घर पहुंचे, तो उनकी पत्नी रीना ने शोर मचाते हुए पड़ोसी कीर्ति यादव और उनके बेटों रवि और राजू पर हत्या का आरोप लगा दिया. 

रीना ने सभी को बताया कि हाल में ट्रैक्टर की रिपेयरिंग को लेकर धीरेंद्र और उनके पड़ोसियों के बीच लड़ाई हुई थी जिसके कारण उन लोगों ने धीरेंद्र की हत्या कर दी. यही नहीं, रीना ने स्थानीय नेताओं के समर्थन से पूरे गांव में प्रदर्शन किया, जिससे दबाव में आकर पुलिस ने कीर्ति और उनके बेटों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दैरान पुलिस को घर के अंदर कई जगहों पर खून के छींटे और खून से सना हुआ बिस्तर मिला. फॉरेंसिक जांच में पता चला कि ये खून धीरेंद्र का ही है.

तमाम सबूतों से पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि धीरेंद्र की हत्या घर के अंदर ही हुई है. ये तथ्य रीना के दावों के उलट था. जब पुलिस ने रीना की कॉल डिटेल्स निकालीं तो उसके कथित प्रेम संबंध का पता चला. हत्या की रात रीना ने अपने प्रेमी सत्यम से 40 बार फोन पर बात की थी. पुलिस ने सत्यम को हिरासत में लिया जिसके बाद उसने अपना अपराध कबूल लिया.

सत्यम ने पुलिस को बताया कि हत्या से पहले रीना ने धीरेंद्र को नशीली दवा दी थी. उसके सो जाने के बाद रीना ने सत्यम को बुलाया. पुलिस के मुताबिक सत्यम का कहना है कि उसने धीरेंद्र की हत्या करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद रीना ने घर में रखे लकड़ी के पाये से धीरेंद्र के सिर पर कई वार किए. इससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद दोनों ने खून के छीटों को साफ किया. बाद में रीना छत पर बच्चों के पास जाकर सो गई. अगली सुबह उसने धीरेंद्र की मौत पर नाटक किया.

पुलिस ने बताया कि पहले भी धीरेंद्र ने रीना को सत्यम के साथ देखा था. पुलिस के मुताबिक इसके बाद रीना ने पति की हत्या का प्लॉन बनाया.

वीडियो: किस ट्रिप के आधार पर NIA के निशाने पर आईं यूट्यूबर ज्योति?

Advertisement